उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Earthquakes in Afghanistan: अफ़गानिस्तान में एक बार फिर से भयंकर भूंकर ने तबाही मचा दी है। जिससे 2000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, साथ ही बहुत ज्यादा संख्या में लोग घायल हैं। भूकम्प (Earthquake) को लेकर तालिबान प्रवक्ता का कहना है कि अफगानिस्तान (Afganistan) के पश्चिम में शक्तिशाली भूकंप में लगभग 2053 लोगों ने जान गवां दी है। पश्चिमी अफगानिस्तान में ईरानी सीमा (Iranian border) के पास आए इस शक्तिशाली भूकंप की वजह से 9,240 लोग घायल हुए हैं। जबकि भूकंप से 1,328 घर तबाह हो गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ेंः Israel-Palestine Conflict: इज़राइल-हमास युद्ध की असली वजह ये है
ये भी पढ़ेंः अंडरवर्ल्ड सरगना हाफिज सईद की ‘जिंदगी’ खत्म हो गई!..
कई गांव हुए तबाह
भूकंप ने हेरात शहर से लगभग 40 किमी (25 मील) दूर कई गांवों को तबाह कर दिया है। कई इमारतें गिर गई हैं और लोग अभी भी मलबे के ढेर में फंसे हुए हैं। लोगों द्वारा कम से कम तीन शक्तिशाली झटके महसूस किए गए। जिंदा बचे लोगों ने खौफनाक मंजर का वर्णन किया जब कार्यालय की इमारतें पहले हिलीं और फिर उनके चारों ओर ढह गई।
देश के सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रेयान ने कहा कि हेरात में भूकंप से मरने वालों की संख्या मूल रूप से बताई गई संख्या से कहीं ज्यादा है। उन्होंने तत्काल मदद की अपील करते हुए कहा, लगभग छह गांव नष्ट हो गए हैं और सैकड़ों नागरिक मलबे के नीचे दब गए हैं। एक ख़बर में यह भी कहा गया है कि 465 घर नष्ट हो गए हैं और 135 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
भूकंप के लगे तीन झटके
आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने बताया कि आफगानिस्तान के जेंडा जान जिले के चार गांवों को भूकंप और उसके बाद के झटकों से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। इसके बाद तीन बहुत तेज़ झटके आए, जिनकी तीव्रता 6.3, 5.9 और 5.5 थी, साथ ही कम झटके भी आए।
एक शख्स ने बताया कि घर, कार्यालय और दुकानें सभी खाली हैं और अधिक भूकंप आने की आशंका है। मैं और मेरा परिवार अपने घर के अंदर थे, मुझे भूकंप महसूस हुआ। मेरा परिवार चिल्लाने लगा और घर के अंदर से डरते हुए बाहर भाग गया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कहा कि अफगानिस्तान के हताहतों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए ज़ेंडा जान में 12 एम्बुलेंस कारें भेजी गई हैं। हेल्थ वर्कर्स (Health Workers) की टीमें अस्पतालों में घायलों के इलाज में सहायता कर रही हैं और अतिरिक्त जरूरतों का आकलन कर रही हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi