Kedarnath

Kedarnath में बचाए गए 15000 से ज्यादा लोग..Dhami सरकार का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल

उत्तराखंड
Spread the love

Kedarnath में Dhami सरकार का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ।

Kedarnath: उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami Sarkar) का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ। केदारनाथ (Kedarnath) में 15000 से ज्यादा लोग बचाए गए। बता दें कि बारिश से तबाह हुए केदारनाथ ट्रैक मार्ग पर बचाव अभियान (Rescue Operation) संपन्न हो गया है। 7 दिनों तक चले इस अभियान के दौरान फंसे तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों समेत 15000 से अधिक लोगों को बचाया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस मेगा रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग समेत सभी एजेंसियों और स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया।
पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Uttarakhand: CM धामी ने UCC लागू होने की तारीख बता दी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा मार्ग (Chardham Yatra Route) से जुड़े सभी विभागों की समीक्षा करते हुए भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को यात्रा शुरू करने के लिए उनके स्तर से किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी ली। सीएम ने निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त मार्गों, पेयजल और विद्युत लाइनों को जल्द बहाल किया जाए। सीएम ने केदारनाथ धाम पैदल यात्रा को जल्द शुरू किए जाने और हवाई सेवा को बुधवार से ही शुरू करने के निर्देश दिए।

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने यह भी कहा कि हवाई सेवा के जरिए दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किराए में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसका खर्च राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा। सीएम ने यात्रा शुरू करने के लिए किए जाने वाले कार्यों में भी स्थानीय लोगों से सुझाव और सहयोग की अपील की। सीएम धामी ने प्रभावितों की समस्याओं के समाधान का भी भरोसा दिया।

Pic Social Media

सीएम धामी ने केंद्र सरकार का जताया आभार

सीएम धामी ने रेस्क्यू अभियान (Rescue Operation) में कंधे से कंधा मिलाकर मदद करने के लिए स्थानीय लोगों का भी आभार व्यक्त किया। सीएम ने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र ने चिनूक और एमआई हेलीकॉप्टर समेत हर संभव मदद की।

ये भी पढ़ेः टिहरी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे CM Dhami..हर मुमकिन मदद का वादा

बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने हफ्ते भर चले अभियान के दौरान 2 बार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। सीएम ने कहा कि अब पूरा ध्यान क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की मरम्मत करके जल्द से जल्द सड़क मार्ग से यात्रा को फिर से शुरू करने पर है। बता दें कि 31 जुलाई को भारी बारिश के कारण केदारनाथ ट्रेक मार्ग पर कई भूस्खलन हुए, जिससे केदारनाथ, गौरीकुंड, लिनचोली और भीमबली में हजारों तीर्थयात्री फंस गए। इसके कारण एक दिन बाद यात्रा स्थगित कर दी गई।

अब मंदिर तक ट्रेक मार्ग ठीक किए जाने तक यात्रा स्थगित रहेगी। लेकिन, हेलीकॉप्टर सेवाएं बुधवार को फिर से शुरू हो जाएंगी।