Noida

मॉमप्रेन्यूर सर्कल ने Noida में सबसे बड़ा महिला उद्यमियों का नेटवर्किंग मिक्सर आयोजित किया

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: मॉमप्रेन्यूर सर्कल महिलाओं उद्यमियों और व्यवसायी माताओं का एक समर्पित पैन इंडिया मंच ने नोएडा में 100+ महिलाओं के साथ एक नेटवर्किंग मिक्सर आयोजित किया। इस आयोजन में शहर की उद्यमी महिलाओं ने प्रेरणा, मोटिवेशन और नेटवर्किंग से भरे एक दोपहर का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में बैंकिंग पार्टनर के रूप में यस बैंक शामिल था।
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा को नवंबर में मिलेगी बड़ी खुशखबरी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यह महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम “मार्केटिंग की संभावनाओं को उजागर करके महिलाओं उद्यमियों को सशक्त बनाना” विषय पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। पैनलिस्टों में थीं। कनिका छाबड़ा डायरेक्टर, वी स्पार्क कम्युनिकेशंस एवं क्रिप्टो पीआर, शार्क टैंक में प्रदर्शित सुरभि बाफना गुप्ता, को-फाउंडर, ऑल्टर, और टीना वालिया इमेज कंसल्टेंट, इंटीग्रेटेड वेलनेस कोच एवं कॉर्पोरेट ट्रेनर।

पैनल का संचालन लतीका वाधवा फाउंडर मॉमप्रेन्यूर सर्कल ने किया।

पैनलिस्टों ने चर्चा की कि कैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म देश भर में महिलाओं उद्यमियों को अपने करियर को फिर से शुरू करने और अपने स्टार्टअप्स को चलाने में मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि छोटे व्यवसायों के मालिकों के लिए व्यक्तिगत ब्रांडिंग कितनी महत्वपूर्ण है और कैसे उनके लक्षित दर्शकों के अनुसार सही सामग्री का चयन करना उन्हें सोशल मीडिया पर बढ़ने में मदद कर सकता है। उन्होंने उपस्थित माताओं को यह भी प्रेरित किया कि चुनौतियां हमेशा रहेंगी, लेकिन आगे बढ़ते रहना जरूरी है।

शहर की विभिन्न पृष्ठभूमियों से 100 से अधिक महिला उद्यमियों ने एकत्रित होकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी किया।

लतीका वाधवा, फाउंडर एवं सीईओ, मॉमप्रेन्यूर सर्कल ने कहा, “हम विभिन्न शहरों में ये आयोजन करते हैं, जो स्थानीय महिलाओं उद्यमियों को एक-दूसरे से जोड़ने में मदद करते हैं। ये नेटवर्किंग कार्यक्रम महिलाओं को प्रेरित और मोटिवेट करते हैं ताकि वे जो काम कर रही हैं, उसे जारी रख सकें और अपने व्यवसाय को बढ़ा सकें।”

ये भी पढ़ेः Gurugram की तरह Noida में भी नाइट लाइफ..ftv ने यहाँ खोला ‘एफ़-बार’

लतीका ने आगे कहा कि संगठन का उद्देश्य पूरे देश में महिलाओं को उनके उद्यमी सफर की शुरुआत करने में मदद करना है। एक माँ को कुछ नया शुरू करने में बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, और व्यवसाय शुरू करना आसान नहीं है। इसलिए इस संगठन के माध्यम से हम उस गैप को पाटने और महिलाओं को समर्थन देने का लक्ष्य रखते हैं।

मॉमप्रेन्यूर सर्कल के बारे में

मॉमप्रेन्यूर सर्कल 7,00,000+ विवाहित महिलाओं उद्यमियों और व्यवसायी माताओं का एक पैन इंडिया मंच है, जिसकी भौतिक उपस्थिति 25 शहरों में है। यह मंच भारत भर में महिलाओं उद्यमियों को इवेंट्स, कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप के माध्यम से जोड़ने में मदद करता है।