Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल (Dr. Mohan Yadav Cabinet) का विस्तार 8 जुलाई यानी सोमवार को हो सकता है। इसमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजभवन (Raj Bhawan) में सुबह 9 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। रावत के अलावा अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कमलेश शाह को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।
ये भी पढ़ेः CM मोहन यादव ने लाडली बहना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं की किस्त ट्रांसफर की
फिलहाल प्रदेश मंत्रिमंडल में 4 पद खाली हैं, जिन्हें भरा जाना है। वर्तमान में डॉ. मोहन सरकार (Dr. Mohan Sarkar) में 30 मंत्री हैं। मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं। रावत को मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले विधानसभा की सदस्यता छोड़नी होगी।
शाह 29 मार्च को, रावत 30 अप्रैल को आए थे बीजेपी में
श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) ने 30 अप्रैल 2024 को कांग्रेस छोड़ी थी। उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और बीजेपी जॉइनिंग टोली के मुखिया नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में श्योपुर के एक कार्यक्रम में बीजेपी की सदस्यता ली थी।
वहीं, छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से विधायक रहे कमलेश शाह ने 29 मार्च 2024 को विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन की थी। उन्होंने सीएम हाउस में सीएम डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने बीजेपी की सदस्यता ली थी। शाह 2023 में तीसरी बार विधायक चुने गए थे।
10 जुलाई को कमलेश शाह की सीट अमरवाड़ा में मतदान
कमलनाथ के खास रहे कमलेश शाह (Kamlesh Shah) ने बीजेपी जॉइन करने के साथ ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के चलते अमरवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव भी हो रहा है। इसके लिए 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी।
ये भी पढ़ेः MP में मोहन यादव सरकार का ऐक्शन..माफिया से खाली करवाई 5 करोड़ की ज़मीन
इस सीट से कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती को प्रत्याशी बनाया है। धीरन शाह आंचल कुंड दरबार के सेवक सुखराम दादा के बेटे हैं। वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने यहां से अपने युवा चेहरे देवीराम उर्फ देव रावेन भलावी पर फिर दांव लगाया है।
अमरवाड़ा आदिवासी बहुल सीट है। यहां आदिवासियों का हर्रई राजघराना, गोंगपा और आंचल कुंडधाम तीनों से जुड़ाव है। ऐसे में ये चुनाव दिलचस्प हो गया है।
अभी मंत्रिमंडल में किसके पास क्या विभाग?
3 दिसंबर 2023 को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के नतीजे आए थे। 8 दिन बाद 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद पर डॉ. मोहन यादव और 2 उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा का चयन किया गया। इसके 2 दिन बाद 13 दिसंबर को सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने शपथ ली। 12 दिन बाद 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। मंत्रिमंडल विस्तार के 5 दिन बाद 30 दिसंबर को मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया गया था।