Noida: गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। अपने जनसंपर्क अभियान से सांसद डॉ. शर्मा को ये अंदाज़ा हो रहा है कि कहां की जनता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रही है। और कहां तक योजनाएं अभी पूरी तरह से नहीं पहुंच पाई है। जब लोग समस्याएं बता रहे हैं तो डॉ. शर्मा उसके समाधान के बारे भी लोगों को बता रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः बस आपका साथ चाहिए…भारत विकसित देश की कतार में जल्द खड़ा होगा: डॉ. महेश शर्मा
इसमें कोई शक नहीं कि PM मोदी और सीएम योगी के सहयोग और सांसद डॉ. महेश शर्मा के प्रयासों से गौतमबुद्ध नगर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या को खत्म करने के लिए खुर्जा पावर प्लॉट हो या ट्रैफिक को ठीक करने के लिए नये- एक्सप्रेसवे-अंडरपास का निर्माण। इन सब का फायदा यहां की जनता को मिल रहा है।
इसी क्रम में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) दनकौर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यकर्ता संगोष्ठी में पहुंचे और वहां के लोगों से संवाद किया। इसके साथ ही डॉ. शर्मा प्रबुद्ध कार्यकर्ता सम्मेलन और दनकौर जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होकर वहां आए लोगों से मुलाकात की और उनसे एक बार फिर से गौतमबुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कमल खिलाने की अपील की।
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों के उत्साह को देखकर मन अत्यंत प्रसन्न है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल एवं अभूतपूर्व नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर के प्रिय निवासियों ने कमल खिलाने का मन बना लिया है।
ये भी पढे़ंः गौतमबुद्ध नगर में फिर से कमल खिलेगा: डॉ. महेश शर्मा
जनसंपर्क अभियान के ही क्रम में लोकसभा क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के दनकौर की ग्राम सभा अमरपुर एवं प्रेमपुरी दनकौर में सांसद डॉक्टर शर्मा पहुंचे। वहां उपस्थित क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ता से डॉ. महेश शर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत गौतमबुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन सीट से बीजेपी को जीत दिलाने की अपील किए।
डॉ. महेश शर्मा जनसंपर्क अभियान के तहत लोकसभा क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के जेवर विधानसभा स्थित ग्राम सभा कासना, पतलाखेड़ा एवं बांजरपुर पहुंचे। जनसंपर्क अभियान के दौरान डॉक्टर शर्मा वहां के निवासियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनसे एक बार फिर से केंद्र में भारी बहुमत के साथ मोदी सरकार बनाने की अपील किए।
इस कार्यक्रम के दौरान दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौहान और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।