नोएडा एक्सटेंशन में न्यूज18 के पत्रकार पर जानलेवा हमला

दिल्ली NCR
Spread the love

खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(नोएडा एक्सटेंशन) की है जहां सुपरटेक ईकोविलेज-3 में रहने वाले न्यूज 18 के सीनियर जर्नलिस्ट सौरभ शर्मा पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है।

न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक रविवार रात करीब 12 बजे सौरभ शर्मा सोसायटी में जगराते के नाम पर बज रहे लाउडस्पीकर बंद करवाने गए थे। इस दौरान पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे। सौरभ शर्मा की वहां मौजूद कुछ लोगों से कहासुनी हुई फिर अचानक भीड़ ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया।  सौरभ किसी तरह जानबचाकर भागे। लेकिन पगलाई भीड़ उनके घर पहुंच गई और पत्नी और बच्चे के साथ भी बदसलूकी करने लगी। यही नहीं सौरभ का 6 साल का बच्चा भीड़ के हाथों में चला जाता है । प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि उन्होंने लगभग एक घंटे तक बच्चे को अपने पास बंधक बनाकर रखा। सौरभ शर्मा पर हुए हमले से तमाम मीडिया कर्मियों में रोष है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए नोएडा के पुलिस कमिश्रर ने बाकायदा ट्वीट कर इस मामले में संज्ञान लिया है और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

पुलिस के सामने हुआ हमला
इकोविलेज 3 में रहने वाले सौरभ शर्मा ने 112 नंबर पर कॉल करके मदद भी मांगी थी। वहां पहुंचने पर पुलिस ने जगराते के गानों को बंद करने को कहा तो भीड़ भड़क गई। साथ ही जगराते के आयोजक ने कहा कि पुलिस ने उन्हें रात भर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी है। सौरभ के अनुसार जब उन्होंने अनुमति पत्र दिखाने की बात कही तो उन्हें राष्ट्रविरोधी बताते हुए पाकिस्तानी करार देकर जान से मारने की धमकी भी दी गई

READ: Mob attackJournalist Saurav SharmaNews 18, khabrimedia, latest Hindi news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *