MNC Job

MNC Job: सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लाखों का पैकेज, लेकिन बकवास बताकर ठुकराया

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

MNC Job: एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सोशल मीडिया पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

MNC Job: एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। बता दें कि मात्र तीन साल के अनुभव वाले इस इंजीनियर (Engineer) को मल्टीनेशनल टेक कंपनी सेल्सफोर्स से 45 लाख रुपये सालाना का जॉब ऑफर (Job Offer) मिला, लेकिन उसने इसे ‘निराशाजनक’ बताकर ठुकरा दिया। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

45 लाख का पैकेज, फिर भी असंतुष्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक StrangeNoises नाम के हैंडल से इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा कि उसे सेल्सफोर्स में मेंबर ऑफ टेक्निकल स्टाफ (MTS) के रोल के लिए 45 लाख रुपये का ऑफर मिला। इस पैकेज में 30 लाख रुपये की फिक्स्ड सैलरी, 3 लाख रुपये का बोनस और 52,000 डॉलर के स्टॉक्स शामिल हैं, जो 25% वार्षिक वेस्टिंग के साथ मिलेंगे। फिर भी, इंजीनियर ने इसे ‘0% या निगेटिव हाइक’ जैसा बताया, क्योंकि छह से आठ महीने पहले उसके दोस्तों को इसी रोल के लिए 50 लाख रुपये से अधिक का ऑफर मिला था। उसने दोस्तों से सलाह भी मांगी, लेकिन अब उसे सुझाव मिला कि यह ऑफर स्वीकार कर लेना चाहिए, क्योंकि इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

@OnTheGrapevine हैंडल से सौमिल नाम के यूजर ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। पोस्ट को हजारों व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिले, साथ ही ढेरों कमेंट्स आए। नेटिजन्स ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दीं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा, तीन साल के अनुभव में और कितना चाहिए भाई?

दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, छोड़ दो भाई, वो ऑफर और कंपनी तुम्हारे लायक नहीं है।

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, मुझे लगा कि दो साल में 5 लाख पाना बहुत अच्छा है।

एक और यूजर ने मजाक में लिखा, भाई, तुम मंगल ग्रह निकल लो। धरती पर क्या कर रहे हो?

इस वायरल मामले ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आज की टेक इंडस्ट्री में पैकेज को लेकर उम्मीदें कहां तक बढ़ गई हैं। जहां एक ओर बड़ी संख्या में युवा ऐसे पैकेज को जीवन बदलने वाला मानते हैं, वहीं कुछ इसे हाइक के लायक भी नहीं समझते।