Supertech EV1 में रेजिडेंट्स से बदसलूकी पर गिरी गाज़

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) में फ्लैट मालिक से बदसलूकी करने वाले गार्ड और सुपरवाइज़र के खिलाफ Facilty ने कड़ा ऐक्शन लिया है। 2 सुपरवाइज़र और एक गार्ड को नौकरी से तत्काल प्रभाव से बाहर कर दिया है। वहीं सिक्योरिटी अफ़सर को भी एक हफ़्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Noida: पुलिस कमिश्नर ने कई चौकी इंचार्ज पर गिराई गाज़

मिली जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 9 अक्टूबर है। जब सुबह 11 बजे गेट नंबर 3 से एक गाड़ी अंदर होने की कोशिश करती है। लेकिन मौके पर मौजूद गार्ड बुजुर्ग पिता और उनके साथ बदसलूकी करना शुरू कर देते हैं। सिर्फ इस बात पर कि रेजिडेंट गाड़ी में दो-तीन ब्रीफकेस में सामान रखकर घर ले जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: Noida से गाज़ियाबाद..टेंशन फ्री..क्योंकि चलने वाली है..

गार्ड ने इस पर एतराज जताया था और परमिशन की बात कहने लगा। शायद गार्ड को ये पता नहीं होगा कि गेट के अंदर सामान लाने के लिए फ्लैट मालिक को किसी के इजाजत की जरुरत नहीं होती। इसी बात पर बहस शुरू हुई और गेट पर मौजूद दो-तीन गार्ड A टावर में रहने वाले पिता-पुत्र से बदसलूकी पर उतर आए। इस तरह की वारदात पहले भी हो चुकी है। लेकिन Facilty के इस कदम की तारीफ़ हो रही है।

READ: Supertech Residents, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-