Metro News: दिल्ली मेट्रो से शराब लेकर चलने वाले सावधान!

दिल्ली NCR
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

अगर आप DMRC के नए आदेश के बाद दिल्ली का हरियाणा से शराब की बोतल लेकर नोएडा या गाजियाबाद ने आने की सोच रहे है तो उससे पहले ये ख़बर एक बार जरूर पढ़ लें। हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो के अंदर शराब की दो बोतले लेकर जाने की परमिशन दी थी जिसको लेकर शराब पीने वाले बहुत खुश थे क्योंकि दिल्ली में सस्ता शराब मिलने की वजह से लोग वहां से 2 बोतल लेकर नोएडा या गाजियाबाद आने लगे थे।

pic-social media

लेकिन अब यूपी की आबकारी विभाग ने इसपर रोक लगा दिया है और अब दिल्ली से शराब की बोतल लेकर यूपी में कोई भी एंट्री नहीं कर सकता है।आबकारी विभाग ने इसपर सफाई देते हुए कहा है किदूसरे राज्यों से शराब की आयात पर बैन लगा हुआ है। सरकार ने ये फैसला टैक्स के नुकसान से बचने के लिए लिया है। इसलिए अगर कोई शख्स शराब की बोतलों के साथ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC)  ने पूरे दिल्ली मेट्रो में शराब की शील पैक 2 बोतल कहि भी लेकर जाने की इजाज़त दी थी,पहले सिर्फ एयरपोर्ट लाइन पर ले जाने की अनुमति थी। लेकिन अब यूपी आबकारी विभाग ने टैक्स में घाटा देखते हुए इसे यूपी में बैन कर दिया है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi