Metro: ग्रेटर नोएडा से नोएडा जाना जल्द ही और भी आसान होने वाला है।
Metro News: ग्रेटर नोएडा से नोएडा जाने वाले मेट्रो यात्रियों (Metro Passengers) के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से नोएडा जाना जल्द ही और भी आसान होने वाला है। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) ने इसके लिए एक विशेष प्लान तैयार किया है और इस पर काम जल्द ही शुरू होने वाला है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Traffic Challan: गलत चालान कट गया तो उसे कैसे माफ करवायें?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि अभी के समय में नोएडा में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन और नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन चल रही हैं। लंबे समय से लोगों की यह मांग रही है कि नोएडा मेट्रो को ग्रेटर नोएडा तक बढ़ाया जाए। अब, नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस योजना पर काम शुरू करने का निर्णय लिया है।
यह होगा आखिरी मेट्रो स्टेशन
नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन (Aqua Line) अभी 29.7 किलोमीटर लंबी है और इसमें 21 स्टेशन हैं। इसे अब 17.435 किलोमीटर और आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए 11 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें बोटैनिकल गार्डन (सेक्टर 44), नोएडा प्रशासनिक भवन (सेक्टर 97), सेक्टर 105, सेक्टर 108, सेक्टर 93, पंचशील बालक इंटर कॉलेज और सेक्टर 142 शामिल हैं। सेक्टर 142 इस लाइन का आखिरी स्टेशन होगा।
ये भी पढ़ेः Property Registry: नोएडा की इन 3 सोसायटी के लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया
स्टेशनों पर होगी पार्किंग की सुविधा
इन नए स्टेशनों पर पार्किंग (Parking) की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 2254 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है, और इससे करीब डेढ़ लाख लोगों को लाभ होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 6 महीने में इस प्रोजेक्ट पर काम तेज़ी से शुरू हो जाएगा।

