Jyoti Shinde, Editor
रजिस्ट्री नहीं..पजेशन नहीं..सुरक्षा से खिलवाड़, बिजली-पानी की दिक्कत, बुनियादी सुविधाओं की कमी..ये हाल है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 का। जिसके खिलाफ आज सोसायटी ने निवासियों ने हल्लाबोल दिया।
रेजिडेंट्स ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए सोसायटी के अंदर एकजुटता दिखाई। जिसमें महिलाएं भी शामिल हुईं। रेजिडेंट्स का आरोप है कि एक दशक बीत जाने के बाद ना तो उनके फ्लैट की रजिस्ट्री हो रही है। और सैंकड़ों फ्लैट ऐसे हैं जिनका अभी तक पजेशन नहीं हो पाया है। गर्मी के दिनों में बिजली की दिक्कत तो आम बात है। मेंटेनेंस के तौर पर मोटी रकम वसूले जाने के बाद भी सोसाइटी की मेंटनेंस टीम, बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सिक्योरिटी पर ध्यान नहीं दे रही है।
इसमें कोई शक नहीं कि सुपरटेक इको विलेज-1 की कंस्ट्रक्शन क्वालिटी भी बेहद खराब है। सोसायटी के अंदर ओपन शॉफ्ट, फायर फाइटिंग सिस्टम सवालों के घेरे में है। ओपन वायर, एसटीपी लिफ्ट और कई मुद्दों को लेकर कई बार सुपरटेक और पार्टी को आगाह किया गया, इसके बाबत थाने में भी कंप्लेंट की गई, बावजूद इसके मैनेजमेंट ने इसे दरकिनार कर रखा है।
जब पारा सिर के पार चला गया तो तो सोसायटी के निवासियों ने सुपरटेक मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
सोसायटी की मेंटेनेंस एजेंसी बार-बार निवासियों से इन मुद्दों पर उचित कार्यवाही की बात तो कहती है लेकिन अब तक दावे खोखले साबित होते हैं। इतना ही नहीं सोसाइटी में के अंदर कमर्शियल एक्टिवीटिज भी अचानक से बढ़ गई है।
READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News