KKR और SRH के बीच IPL का मेगा महामुकाबला आज, ऐसी हो सकती है फाइनल की प्लेइंग-11

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: 22 मार्च से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग का आज शाम 7:30 बजे 2 बार 2012 और 2014 कि आईपीएल विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता की टीम जहां तीसरी बार फाइनल मुकाबला जीतने उतरेगी तो वहीं हैदराबाद की टीम दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी।
ये भी पढ़ेः फाइनल जीतते ही KKR या SRH की टीम हो जाएगी मालामाल, जानिए कितनी होगी प्राइज मनी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
बता दें कि केकेआर (KKR) चौथी बार आईपीएल का फाइनल खेलने वाली है। केकेआर ने दो बार खिताब भी जीता है। दूसरी ओर हैदराबाद ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी। पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम 10वें नंबर पर रही थी। लेकिन इस सीजन उन्होंने कमाल का कैमबैक करते हुए खिताब जीतने के करीब पहुंच गई है।

आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में केकेआर ने 14 मैच में 9 मैच जीते थे और केवल 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। 20 प्वाइंट्स के साथ केकेआर की टीम नंबर वन बनकर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही थी। वहीं, पहले क्वालीफायर में केकेआर ने हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई। तो वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इस सीजन शानदार खेल दिखाया है।

इस सीजन हैदराबाद ने 8 मैच जीते और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। हैदराबाद ने 17 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में दूसरे नंबर पर रहकर पहुंची थी। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस सीजन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर धमाका किया है। फाइनल में हैदराबाद की टीम अपने बल्लेबाजों ने धमाकेदार पारी की उम्मीद करेगी।

केकेआर में पावर हिटर की भरमार है वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में वरुण चक्रवर्ती के रूप में एक बेहतरीन गेंदबाज है। हैदराबाद की टीम ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पर ज्यादा निर्भर है जो टॉप ऑर्डर में जल्दी जल्दी रन बनाने में माहिर हैं। उनके पास बॉलिंग में भी वैरायटी है।

ये भी पढ़ेः दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट को कहा अलविदा, संन्यास के बाद इस स्टार के गले लगते ही भर आई आंखें

केकेआर की संभावित प्लेइंग 11- सुनील नारायण, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।