T20 World Cup 2024 Final: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेली जा रही टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में आज टीम इंडिया (Team India) का सामना पहली बार किसी भी विश्व कप के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम से होगा। भारतीय टीम को टी20 का ट्रॉफी जीते 17 साल हो गए है क्योंकि भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली और आखिरी बार ट्रॉफी अपने नाम की थी।
ये भी पढ़ेः इंग्लैंड को हराकर T-20 विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया, रोहित-अक्षर और कुलदीप बने जीत के हीरो
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच टी20 विश्व कप 2024 फाइनल मैच बारबाडोस में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस बार टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने सभी मैच जीते हैं। लिहाजा फाइनल मुकाबला रोमांचक हो सकता है। साउथ अफ्रीका ने लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है तो वहीं भारत ने 8 में से 7 मैच जीते और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
भारत ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का खिताब 2007 में जीता था, उसके बाद 2014 में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी लेकिन श्रीलंका से हार गई थी। अब 10 साल के बाद भारत के पास 17 साल के बाद इतिहास दोहराने का मौका है।
T20I में दोनों टीमों के बीच 26 मैच हुए हैं जिसमें 14 में भारत को जीत मिली है तो वहीं 11 मैच साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही है। इसके अलावा टी 20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मैच हुए हैं जिसमें 4 में भारत को जीत तो वहीं, 2 मैच साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही है।
ये भी पढ़ेः T20-WC: बिना मैच खेले फाइनल में जाएगी टीम इंडिया! ये है भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल का पूरा गणित
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम (Kensington Oval Stadium) की पिच पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों को बराबर मौके मिलते हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और उछाल भी देखने को मिलती है। मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स अपना कमाल दिखा सकते हैं। पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन रहा है। इस मैच में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है।
इस मैदान पर कुल 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें 19 बार उस टीम को जीत मिली है जिसने पहले बल्लेबाजी की है तो वहीं, 11 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। दो मैच में कोई मुकाबला नहीं निकला है। 172 रन हाईएस्ट रन चेज है इस मैदान पर यानी मैच हाई स्कोर वाला हो सकता है।
29 जून को बारिश की संभावना है। वहीं रिजर्व डे वाले दिन यानी 30 जून को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। यानी रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश परेशान कर सकती है लेकिन इस दिन किसी भी हालत में मैच का फैसला होगा ही। अगर बारिश या खराब मौसम, गीले मैदान के कारण मैच नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता भी घोषित किया जा सकता है।