The posts for which recruitment has been announced by Essprit

Media Jobs: Essprit Productions दे रहा है TV के पत्रकारों को मौका

TV
Spread the love

Media Jobs: अगर आप टीवी में काम करते हैं। अच्छा लिखते हैं। नौकरी बदलना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए अच्छा है। क्योंकि देश के जाने-माने पत्रकार सुधीर चौधरी ने अपने नए मीडिया वेंचर ‘Essprit Productions Pvt Ltd’ में प्रतिभाशाली युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट कर लिखा, अब Essprit में चरण-2 के लिए भर्ती। हम टीम निर्माण के लिए स्मार्ट दिमाग की तलाश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Media News: देश के 2 बड़े मीडिया घराने को लेकर बड़ी ख़बर

देश के जाने-माने पत्रकार सुधीर चौधरी ने अपने नए मीडिया वेंचर ‘Essprit Productions Pvt Ltd’ में प्रतिभाशाली युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट कर लिखा, वह टीम जो रचनात्मकता, गति और स्मार्ट कार्य को महत्व देती है, हमें उनकी जरुरत है।

Essprit की ओर से जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है, उनमें राइटर्स (Writers), GFX डिज़ाइनर्स (Graphics Designers), प्रोडक्शन ( Production ) शामिल है। Apply करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। http://bit.ly/4ksw2RD