Jyoti Shinde,Editor
देश के सबसे बड़े सूबे की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती का लखनऊ से दिल्ली आना जाना लगा रहता है। लेकिन हर बार यह इतना गुप चुप होता था कि किसी को कोइ भनक भी नहीं लगती थी। लेकिन शायद यह पहली बार है कि मायावती देश की राजधानी दिल्ली गयी तो इसकी खबर.. मीडिया को भी दी है।
इतना ही नहीं मायावती का इस बार का दिल्ली दौरा लंबा होने वाला है। कुछ दिनों तक वो दिल्ली में रुकेंगी। अब प्रश्न उठता है कि लंबे समय तक दिल्ली में रहने की पीछे की आखिर वजह क्या है। क्या यह दिल्ली की सियासत में मायावती की इन्ट्री के सकेत हैं ? क्या सचमुच मायावती यह बता देना चाहती हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उनके क्या प्लान हैं।
भतीजे का बढ़ा सकती है कद
बसपा की तरफ से बाताया जा रहा है कि चार राज्यों के चुनाव होने वाले हैं जिनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा हैं। इन्हीं चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बसपा चीफ दिल्ली गयीं हैं। वहां उन्होंने इन राज्यों के कोआडिनेटर और संगठन से जुड़े लोगों से बैठक कर चुनाव की तैयारियां का जायजा लीं।
इस बैठक की एक तस्वीर भी सामने आई जिसमें मायावती के भतीजेऔर नेशनल कोआडिनेटर आकाश आनंद उनके मंच के दाहिने तरफ बैठे दिखाई दे रहे हैं। मायावती पहले ही अपने भतीजे की राजनिति में इन्ट्री करा चुकी हैं। इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी में भतीजे को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है।
चन्द्रशेखर आजाद बन रहे चिंता का कारण
राजनीतिक के विशेषज्ञों के अनुसार दलित नेता चन्द्रशेखर आजाद के बढ़ते कद और उन पर हुए हालिहा हमले के बाद आजाद की फैन फालोइंग काफी बढं रही है। जो बसपा सुप्रीमो के लिए चिंता का विषय बन गया है। चन्द्रशेखर के काट के रूप में मायावती अपने भतीजे को लाना चाहती हैं। मायावती को लग रहा है कि चन्द्रशेखर दिल्ली में बैठकर दलित राजनीति को प्रभावित कर रहा है। अगर चन्द्रशेखर का उभार नहीं रोका गया तो सियासी रूप से बसपा को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। क्योंकि चन्द्रशेखर रावण राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बजा चुका है। ऐसे में हर हाल में मायावती को अपने वोट बैंक के कुछ एक दलित नेता को लांच करना ही पड़ेगा।
इसी कारण मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद कि बसपा दलित नेता के रूप में स्थापित करने का प्रयास करेगीं। जिससे चन्द्रशेखर के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके।
READ: Mayawati-BSP-khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi