नोएडा एक्सटेशन में हाहाकार..फ्लैट खरीदारों का चौतरफा वार

दिल्ली NCR
Spread the love

तस्वीरें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के करीब दो दर्जन सोसायटी से है। जहां पजेशन, रजिस्ट्री, बुनियादी सुविधाओं को लेकर फ्लैट खरीदारों ने हल्लाबोल दिया है।

घर ख़रीदारों ने फिर पज़ेशन देने और रजिस्ट्री की मांग उठाई साथ ही बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिलने पर नाराज़गी जताई। घर ख़रीदारों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर अब बिल्डर लूट रहा है। बिजली लोड़ बढ़ाने के नाम पर हज़ारों रुपये मांगे जा रहे हैं। पार्किंग के नाम पर लाखों की लूट हो रही है।

रजिस्ट्री और घर देने की मांग को लेकर 24 हफ़्तों से जारी आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा है कि लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है और ये पूरा इलाका परेशानी के शहर में तब्दील हो गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जंतर-मंतर पर आंदोलन की तारीख की घोषणा की जाएगी.

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि पैदल मार्च भी निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि लगातार बड़ी बैठकें हुई है. पहली बैठक अमिताभ कांत समिति के साथ और दूसरी बैठक अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी के साथ की गई है. अभिषेक कुमार का कहना है कि आंदोलन लगातार फैल रहा है.

इको विलेज 1 में लगातार 22 दिनों से घर ख़रीदार बुनियादी सुविधाएं और रजिस्ट्री की मांग पर धरना दे रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में दूसरी सोसायटियों से लोगों का भी इन्हें समर्थन मिल रहा है।

इको विलेज 2 में भी घर ख़रीदारों ने हल्ला बोला। बिल्डर की मनमानी से परेशान घर ख़रीदारों सुपरटेक के डायरेक्टर नीतीश अरोड़ा के सामने प्रदर्शन किया और समस्याओं के जल्द समाधान की अपील की। राजकुमार, अनुपम, पंकज, उमानाथ, देवेश, मनोज,ज्योति, वर्षा, योगेश सहित बड़ी संख्या में निवासियों ने कई घंटे धूप में  विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगें रखी।

अजनारा होम्स रेजिडेंट्स कल्चरल वेलफेयर एसोसिएशन) के बैनर तले अजनारा होम्स के फ्लैट खरीददारों में, वादे के मुताबिक सुविधाएं प्रदान करने में उनकी विफलता के लिए बिल्डर और रखरखाव एजेंसी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मेंटेनेंस ऑफिस में तालाबंदी की गई। इसके बाद पुलिस के दखल के बाद कई मुद्दों पर सहमति बनी है. इसको लेकर अगले सप्ताह त्रिपक्षीय बैठक होगी.

अजनारा होम्स के विरोध प्रदर्शन में चंदन, सुबोध, अमित, दीपचंद, महेंद्र, शंकर, आलोक, प्रदीप सहित बड़ी संख्या में घर ख़रीदार शामिल हुए।

कासा ग्रीन सोसायटी के सैकड़ों ‌रेजिडेंट ऐओऐ के नेतृत्व में  बिल्डर के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन, मेंटेनेंस ऑफिस  और सेल्स आफिस‌ बंद  करवा कर बिल्डर को अल्टीमेटम दिया कि उनकी समस्यायों का निराकरण तीन‌ दिन‌के अन्दर करें‌ अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा और मेंटेनेंस चार्ज देना बंद कर ऐओऐ प्रबंधन अपने हाथ में ले लेगी. कासा ग्रीन सोसायटी के फ्लैट खरीददारों में, वादे के मुताबिक सुविधाएं प्रदान करने में उनकी विफलता के लिए बिल्डर और रखरखाव एजेंसी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ऐओऐ‌‌ अध्यक्ष महेश यादव‌ ने कहा, “हम किसी और बहाने या देरी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिल्डर और रखरखाव एजेंसी को तुरंत हमारी शिकायतों का समाधान करना चाहिए।”

रक्षा अडेला सोसायटी में भी रजिस्ट्री नहीं होने से नाराज़ घर ख़रीदारों का धरना-प्रदर्शन हर रविवार को जारी है. आज विरोध प्रदर्शन में पंकज, तरुण, वेद सोनी, अंशुल, अजय, गुरमैल, अशोक सहित बड़ी संख्या में घर ख़रीदार शामिल हुए . घर ख़रीदारों ने अपनी बालकनी में भी बैनर लगाए हैं और समस्याओं के समाधान की मांग की है.

देविका गोल्ड होम्स में ना घरों की रजिस्ट्री हो रही है और ना ही लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल रही है. इसके विरोध में प्रदर्शन हुआ. इस विरोध प्रदर्शन में अनुराग खरे, हिमांशु सक्सेना, अभिषेक, आनंद, राजेंद्र, रोहित जायसवाल सहित कई घर ख़रीदार शामिल हुए

मॉरफ़स प्रतीक्षा सोसायटी में भी परेशान घर ख़रीदार लगातार प्रशासन से समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि निराशा इस बात की है कि उनकी बातों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. 24वें सप्ताह के प्रदर्शन में अपैक्स गोल्फ एवेन्यू में रजिस्ट्री के लिए प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन में रोहित मिश्रा, हिमांशु प्रकाश सारस्वत, बिपिन प्रसाद, रवि रंजन सहित कई घर ख़रीदारों ने हिस्सा लिया.

ज़बरदस्त गर्मी के बावजूद कई और दूसरी सोसायटियों में भी विरोध प्रदर्शन हुआ है. सभी सोसायटियों में प्रदर्शन कर रहे घर ख़रीदारों ने एक सुर में कहा है कि वो अब रुकने वाले नहीं हैं और अपना हक़ लेकर रहेंगे।

READ: Noida Extension-Residents, Protest, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,