Noida

Noida की पॉश सोसायटी की घटना..बच्चे पर धड़ाधड़ थप्पड़ बरसाने लगा युवक

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

बच्चे को हैवानियत से पीटने का वीडियो वायरल..पुलिस तलाश में जुटी

Noida News: नोएडा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को बुरी तरह पीटने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक एक बच्चे को धड़ाधड़ थप्पड़ मारते दिखाई दे रहा है। बच्चा आरोपी से मिन्नतें करता है छोड़ने को कहता है पर आरोपी एक भी नहीं सुनता। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः Amrapali के 10 हज़ार फ्लैट ख़रीदारों को Happy Diwali

जानिए पूरा माला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेक्टर-26 स्थित एक सोसाइटी के बाहर स्कूटी से हाथ लगने पर नाबालिग को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया (Social media) पर घटना का 1 मिनट 21 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक नाबालिग को बुरी तरह थप्पड़ मार रहा है। वहीं आसपास के लोग खड़े तमाशा देख रहे हैं देखते ही देखते आरोपी ने बच्चों को धक्का भी दिया मासूम छोड़ देने के लिए हाथ भी जोड़ता नजर आ रहा है लेकिन आरोपी बच्चे की कोई बात नहीं सुनता है और मारता ही रहता है। किसी तरह बच्चे ने अपनी जान बचाई और मौके से भाग गया। घर जाकर उसने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा के बिल्डर ध्यान दें..अगर लिफ्ट ख़राब हुई तो…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज, जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी

इस मामले को लेकर एसीपी प्रवीण कुमार (ACP Praveen Kumar) ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे और घरवालों से मामले को लेकर बातचीत भी की। इस मामले में बच्चा कह रहा है कि वह आरोपी को नहीं जानता ना ही कोई बात हुई। बिना बात के वह आया और उसको पीटने लगा। एसीपी का कहना है कि सारे सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) चेक किए जा रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें भी गठित कर दी गई है जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।