नोएडा के सेक्टर3 स्थित एक कॉल सेंटर में बड़ा हादास टल गया। डीएससी रोड पर मौजूद कॉल सेंटर में अचानक से आग लग गई जिसके बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायरब्रिगेड की टीम को जानकारी दी गई।
करीब पांच मंजिला इमारत में धुआं निकालने के लिए इसके शीशे तोड़े गए। सबसे डराने वाली बात ये कि इमारत से करीब 50 मीटर की दूरी पर ही दिल्ली की ब्लू लाइन मेट्रो भी है। मौके पर मौजूद आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग में जान के नुकसान की खबर नहीं है।
जिस समय आग लगी उस दौरान कई कर्मचारी इमारत में मौजूद थे। जिन्हें दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया। हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि आग दूसरे और तीसरे फ्लोर पर लगी। वायरिंग होने की वजह से धुआं बहुत ज्यादा भर गया है।
नोएडा में स्टार्टटेक एजिस नाम का ये कॉल सेंटर इंटरनेशल और डोमेस्टिक कॉल सेंटर है। जिसमें कई शिफ्टों में काम होता है।
READ: Noida, Call Centre, fire, khabrimedia, Latest NCR News