नैशनल न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ नेटवर्क(Abp News Network) में साफ-सफाई जोरों पर है। एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे हैं। इसमें वो भी पत्रकार हैं जिन्होंने पूरी जिंदगी एक ही चैनल में बिता दी। कुछ नए भी हैं जिन्होंने कई पड़ाव करते हुए एबीपी न्यूज़ का दामन थामा था। अब इनका एक-एक दिन निकालना भारी पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: ABP न्यूज़ में हाहाकार..कहीं आपके पीछे तो नहीं खड़ा HR!
ख़बर है कि 100 से 150 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाना है। 50 के करीब तो गिनती शुरू भी हो गई। सबसे बड़ा सवाल ये कि पत्रकारों का बड़ा तबका जिनकी सैलरी से ही उनका घर चलता है। वो हैरान हैं..और परेशान भी। अचानक चैनल से मिली विदाई की चिट्ठी पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। सवाल इनकी रोजी-रोटी का है।
ये भी पढ़ें: ABP न्यूज़ में बड़ा उलटफेर…धर्मसंकट में पत्रकार!
सवाल इनकी जिंदगी का है.. सवाल इनके बच्चों और उनके भविष्य का है। और सबसे बड़ा सवाल ये कि ये परिवार-दोस्तों को क्या बताएंगे कि उन्हें नौकरी से क्यों निकाल दिया गया। दूसरी तरफ इसमें सबसे अहम बात ये कि जो भी पत्रकार दूसरे चैनल में नौकरी मांग रहे हैं उन्हें उनकी सैलरी से कम कम का ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में मरता क्या ना करता। क्योंकि भूखे भजन ना होय गोपाला.. ले लो अपनी कंठी माला …..
READ: : Abp network-khabrimedia-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism