Punjab की मान सरकार की धान की पैदावार में की गई कोशिशे आखिरकर रंग ले ही आई है।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) की धान की पैदावार में की गई कोशिशे आखिरकर रंग ले ही आई है। बता दें कि, कृषि विभाग द्वारा किए गए फसल कटाई प्रयोगों (CCE) के परिणाम सामने आ गए हैं। इन परिणामों के मुताबिक इस सीजन में राज्य में प्रति हेक्टेयर औसत धान (Paddy) की पैदावार में इतने क्विंटल की वृद्धि दर्ज हुई है। इस बात की जानकारी पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने दी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का बड़ा ऐलान.. 19 जिलों में श्रमिक चौक पर BOCW बोर्ड के कैंप का आयोजन
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने बताया कि खरीफ सीजन 2024 के लिए कुल 2174 CCE आयोजित किए गए, जिनमें से 1863 CCE के परिणाम सामने आ गए हैं। परिणाम के मुताबिक प्रति हेक्टेयर फसल की उपज 6878 किलोग्राम है, जो खरीफ (Kharif) 2023 के मुताबिक 1.4 क्विंटल ज्यादा है, पिछले सीजन में ये 6740 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर था। इस आंकड़े में गैर-बासमती और बासमती दोनों प्रकार के धान शामिल हैं। फिलहाल राज्य में अब तक 97% धान की कटाई पूरी हो चुकी है।
राज्य में चल रही गेहूं की बुवाई
इस दौरान कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने राज्य में चल रही गेहूं की बुवाई के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि 27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुवाई हो चुकी है। लेकिन राज्य सरकार की तरफ से 35 लाख हेक्टेयर की बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे पता चलता है कि बुवाई की प्रक्रिया अच्छी चल रही है, लक्ष्य का लगभग 77% क्षेत्र पहले ही कवर हो चुका है। बाकी के क्षेत्र में इस महीने के अंत से पहले बुवाई पूरी होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेः Punjab: प्रति वर्ष 200 युवाओं को हेल्थ स्किल डेवलपमेंट कोर्स में मिलेगा प्रशिक्षण: अमन अरोड़ा
मान सरकार की कोशिशें
मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने कहा कि अभी राज्य में कुल 4.20 एलएमटी डायमोनियम फॉस्फेट (DAP) और 0.55 LMP के साथ बाकी फॉस्फेटिक उर्वरक उपलब्ध हैं, जो रबी 2024-25 सीजन के लिए DAP के विकल्प के रूप में काम करते हैं। यह DAP की कुल 4.82 एलएमटी (LMT) जरुरतों से ज्यादा है। इसका अर्थ है कि राज्य में जरुरी DAP और अन्य फॉस्फेटिक उर्वरकों का करीब 99 प्रतिशत उपलब्ध है। पंजाब ने आने वाले 3-4 दिनों में अतिरिक्त 10 हजार मीट्रिक टन DAP का अनुरोध किया है और लगभग 44 हजार मीट्रिक टन DAP वर्तमान में पारगमन में है।