इंडिया न्यूज़ के गीत ‘अवधपुरी में मंगल बाजे’ को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। सीएम योगी ने बोलो जयश्रीराम की, लिखा और गाया शेयर किया. अयोध्या में अंतिम दौर की तैयारियों में जुटे सीएम योगी को राम पर लिखा और फ़िल्माया गया ये गीत बेहद पसंद आया है. सोशल मीडिया पर अब तक 25 मिलियन से ज़्यादा बार ये गाना देखा जा चुका है और कई बड़ी हस्तियों ने इसे शेयर किया है.
इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी अपने सोशल मीडिया एक्स पर इस गीत को ट्वीट कर चुके हैं। इंडिया न्यूज़ के गीत ‘अवधपुरी में मंगल बाजे’ को राजनीतिक जगत से लेकर खेल जगत तकअब तक कई नामी गिरामी हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। बीजेपी उत्तर प्रदेश ऑफिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर इस गीत को शेयर किया । राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस गीत को शेयर किया है। सांसद कार्तिक शर्मा के एक्स प्लेटफॉर्म पर अब तक इस गीत को 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, जबकि उनके फेसबुक पेज पर 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है।
अवधपुरी में मंगल बाजे गीत को मशहूर गायिका मधुश्री और गायक उत्कर्ष शर्मा ने अपनी आवाज़ दी है। गीत के बोल मृत्युंजय कुमार ने लिखे हैं, जो काफ़ी पसंद किया जा रहा है. कैमरा और एडिटिंग का ज़िम्मा नवीन कुमार ने सँभाला है। इंडिया न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ़ राणा यशवंत के निर्देशन में बना ये गीत रोज-रोज नई ऊंचाइयां छूता जा रहा है।
अयोध्या में ‘अवधपुरी में मंगल बाजे’ गीत ने धूम मचा रखा है। लोग गली-मुहल्लों, घरों, अपार्टमेंट्स, गाड़ियों में आते-जाते इस गीत को सुन रहे हैं, गुनगुना रहे हैं। गीत को पूरे देश का प्यार मिल रहा है, लोगों की जुबान पर ये गीत चढ़ चुका है।