anchor malika malhotra going to quit zee?

Malika Malhotra: क्या Zee न्यूज़ छोड़ रही हैं एंकर मलिका मल्होत्रा?

TV
Spread the love

Malika Malhotra:  ज़ी न्यूज़(Zee News) में बतौर एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही एंकर मलिका मल्होत्रा को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक मलिका मल्होत्रा जल्द ही ‘एनडीटीवी’ (NDTV) में शामिल होने जा रही हैं। ख़बर है कि मलिका जल्द ही चैनल ज्वाइन करेंगी हालांकि, इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ‘जी न्यूज’ (Zee News) से मलिका मल्होत्रा ‘आजतक’ में थीं और वो  दोपहर एक बजे का बुलेटिन करने के साथ-साथ शाम का शो और रात साढ़े दस बजे का स्लॉट संभालती हैं।

ये भी पढ़ें: Suyesha Sawant: सीनियर एंकर सुयेशा सावंत की धमाकेदार पारी शुरू

एंकरिंग के साथ ही साथ फील्ड रिपोर्टिंग में अपने अलग अंदाज के लिए भी मलिका जानी जाती हैं। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली मलिका ने करियर की शुरुआत ट्रेनी एंकर के तौर पर पी7 न्यूज से की थी। उसके बाद ‘जी हिन्दुस्तान’ से होते हुए मलिका ने ‘एबीपी न्यूज’ में भी अपनी एंकरिंग और रिपोर्टिंग से दर्शकों का विश्वास जीता।

यूनाइटेड किंगडम (UK) की कार्डिफ यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल जर्नलिज्म कोर्स में मास्टर्स मलिका ‘आजतक’ के मॉर्निंग बैंड का प्रमुख चेहरा थीं। वह यहां एंकर के साथ-साथ एसोसिएट सीनियर प्रड्यूसर की भूमिका निभा रहीं थीं। साथ ही वह बुलेट रिपोर्टर की भूमिका भी ‘आजतक’ में निभा चुकी हैं।

ख़बरी मीडिया की तरफ से मलिका मल्होत्रा को नई पारी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।