Makhanlal: बेहद दुखद खबर, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पत्रकारिता की पढाई कर रहे छात्र “दिव्यांश चौकसे” का निधन हो गया है। दिव्यांश गुरुवार सुबह क्लास से ब्रेक लेकर बालकनी की तरफ गया था। इसी दौरान वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। छात्रों और फेकल्टी ने दिव्यांश को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया था। रायसेन के रहने वाले दिव्यांश का इलाज सेज अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था.
दिव्यांश बहुत टेलेंटेड था, दिव्यांश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था। ‘NCERT ज्ञान’ नाम से इंस्टाग्राम पर उसका अकाउंट है। इसमें पांच लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। आने वाले समय में यूनिवर्सिटी और घर-परिवार के लोगों का नाम ज़रूर रोशन करता लेकिन इस असमय निधन ने पूरे विश्वविद्यालय और परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है।


