Punjab News: पंजाब सरकार ने शनिवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।
Punjab News: पंजाब सरकार ने शनिवार को पुलिस विभाग (Police Department) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत डीआईजी रैंक (DIG Rank) के 8 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की गई हैं। देखें पूरी लिस्ट…

आपको बता दें कि गृह विभाग की ओर से शनिवार को जारी आदेश के अनुसार ये तबादले तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे। सरकारी आदेश राज्यपाल की मंजूरी और सक्षम प्राधिकरण की स्वीकृति के बाद जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों में नए सरकारी कॉलेज खोलेगी: हरजोत बैंस
इन IPS अधिकारियों की हुई नई तैनाती
नीलांबरी विजय जगदाले, IPS
वर्तमान पद: DIG, लुधियाना रेंज, लुधियाना
नया पद: DIG, काउंटर इंटेलिजेंस, पंजाब, एसएएस नगर
कुलदीप सिंह चहल, IPS
वर्तमान पद: DIG, टेक्निकल सर्विसेज, पंजाब, चंडीगढ़
नया पद: DIG, टेक्निकल सर्विसेज (पूर्ववत) + अतिरिक्त प्रभार DIG, पटियाला रेंज, पटियाला (डॉ. नानक सिंह के स्थान पर)
सतिंदर सिंह, IPS
वर्तमान पद: DIG, बॉर्डर रेंज, अमृतसर
नया पद: DIG, लुधियाना रेंज, लुधियाना (नीलांबरी विजय जगदाले के स्थान पर)
डॉ. नानक सिंह, IPS
वर्तमान स्थिति: प्रोमोशन हेतु उपलब्ध
नया पद: DIG, बॉर्डर रेंज, अमृतसर (सतिंदर सिंह के स्थान पर)
गुरमीत सिंह चौहान, IPS
वर्तमान स्थिति: प्रोमोशन हेतु उपलब्ध
नया पद: DIG, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF), पंजाब, एसएएस नगर
नवीन सैनी, IPS
वर्तमान स्थिति: प्रोमोशन हेतु उपलब्ध
नया पद: DIG, क्राइम, पंजाब, चंडीगढ़
ध्रुव दहिया, IPS
वर्तमान स्थिति: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद उपलब्ध
नया पद: AIG, काउंटर इंटेलिजेंस, पंजाब, चंडीगढ़
डी. सुदरविझी, IPS
वर्तमान स्थिति: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद उपलब्ध
नया पद: AIG, आंतरिक सुरक्षा, पंजाब, एसएएस नगर
ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब सरकार 390 सरकारी इमारतों पर 30 मेगावाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा प्लांट करेगी स्थापित
देखिए पंजाब सरकार द्वारा जारी लिस्ट


