Delhi News: दिल्ली के सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) के सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन (Subhash Nagar Metro Station) के नीचे बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में मेट्रो स्टेशन (Metro station) से लोहे का भारी भरकम पाइप अचानक नीचे गिर पड़ा। जब यह गिरा तो इसके चपेट में रोड़ पर चल रही कार और स्कूटी आ गए, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं स्कूटी पर सवार इससे घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद स्टेशन के नीचे लोगों का जमावड़ा लग गया और रोड़ पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः कितने अमीर हैं जया और अमिताभ बच्चन? राज्यसभा नामांकन से सामने आई संपत्ति की जानकारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में लग गए। पुलिस के अनुसार स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा गया है। साथ ही लोगों को सड़क से हटाकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से शुरु करवाया गया।
आपको बता दें कि इससे पहले 9 फरवरी को ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North-East Delhi) में गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन (Gokulpuri Metro Station) की दीवार का एक हिस्सा अचानक नीचे गिर जाने के कारण 53 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे में मृतक की पहचान करावल नगर में शहीद भगत सिंह कॉलोनी के निवासी विनोद कुमार पांडे के रूप में हुई थी, जो चावल आपूर्ति एजेंट थे। पांडे अपने स्कूटर पर एक दुकानदार को चावल देने जा रहे थे, तभी दीवार के ढहे मलबे की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।