ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी चेरी काउंटी( Cherry County) महावीर जयंती के उपलक्ष्य में भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें करीब 1500 लोगों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की सोसाइटी चेरी काउंटी पूरी तरह भगवान महावीर के रंग में नज़र आई। भंडारे की शुरुआत महामंत्र णमोकार के जाप से की गयी |
इस दौरान सभी निवासियों ने महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की शुरुआत अपने-अपने घर के बहार सुबह 5 दीपक जलाकर एवं महावीर भगवान का भजन गाकर किया।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमित बसौया ने भी भंडारा ग्रहण किया एवं भगवान महावीर का सन्देश, जिओ और जीने दो एवं भगवान महावीर के जयकारे भी लगाए गए | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त चेरी जैन समाज का सहयोग रहा |