Maharashtra Election: महाराष्ट्र में हो सकता है खेला! …अमित शाह ने इशारों में कही बड़ी बात
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर चल रही है। सभी दल चुनाव अपनी जीत के लिए ताकत झोंक दिए हैं। इसी क्रम में बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का घोषणापत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के इस घोषणापत्र में लाडली बहन योजना (Ladli Behan Yojana) के माध्यम से महिलाओं को मिलने वाली राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करने और युवाओं को 2.5 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है। बीजेपी के घोषणापत्र जारी करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अमित शाह ने सीएम पद को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। बीजेपी नेता अमित शाह (Amit Shah) ने सीएम (CM) पद को लेकर कहा कि अभी हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं। लेकिन चुनाव के बाद हम सब बैठेंगे और इस पर फिर से विचार करेंगे।
ये भी पढ़ेंः जिन्हें बजरंग बली पसंद नहीं, जो पसंद है, वहीं जाएंः CM Yogi
पहले भी शाह ने दिया है ऐसा ही बयान
आपको बता दें कि अमित शाह ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण बयान दिया है। कुछ दिन पहले एक सार्वजनिक बैठक में बोलते हुए अमित शाह ने ऐसा ही बयान दिया था। इसमे अमित शान ने कहा था कि मैंने डेढ़ महीने पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) के सभी हिस्सों जैसे विदर्भ, कोंकण, मुंबई, उत्तरी महाराष्ट्र और महाराष्ट्र (Maharashtra) के अन्य हिस्सों का दौरा किया। शाह ने आगे कहा था कि वहां के लोगों की इच्छा है कि वहां पर महायुति की सरकार आए और फडणवीस को जीत दिलाई जाए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
शरद पवार पर बोला हमला
बीजेपी का घोषणापत्र जारी करने के बाद अमित शाह ने शरद पवार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने शरद पर निशाना साधते हुए कहा कि इस साल हम शरद पवार को सीएम चुनने का मौका नहीं देंगे। पवार झूठी कहानियां बनाने के आदी हो गए हैं। लेकिन इस साल उनकी कहानियां सफल नहीं होंगी। इस बार उन्होंने सीधे तौर पर शिवसेना नेता और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर निशाना साधा और उन्हें चुनौती भी दे दी। अमित शाह ने आगे कहा कि मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द कह सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Yogi Adityanath: ‘अयोध्या ही नहीं, अब तो हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं’
जानिए बीजेपी के घोषणापत्र में क्या है खास वादे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) जारी हुए बीजेपी के घोषणापत्र में किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही किसानों के लिए भावांतर योजना की घोषणा की गई है। महाराष्ट्र में 25 लाख नई नौकरियां देने का वादा किया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं को दिए जाने वाले 1500 रुपये को बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा किया गया है। वर्तमान समय में 2 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का लाभ मिल रहा है।