Mahakumbh

Mahakumbh: महाकुंभ का होगा देश-विदेश में प्रचार, CM योगी ने मंत्रिमंडल को दिए निर्देश

उत्तरप्रदेश
Spread the love

Mahakumbh के प्रचार-प्रसार के लिए सीएम योगी ने मंत्रिमंडल को दिए दिशा-निर्देश

Mahakumbh 2025: संगमनगरी प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) को लेकर जोरों पर तैयारियां हो रही हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी महाकुंभ 2025 की तैयारियों का समय समय पर जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी देते हैं। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सीएम आवास पर अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक की। सीएम की यह बैठक लगभगएक घंटे तक चली और इस बैठक में अगले साल होने वाले महांकुभ (Mahakumbh) की तैयारी और इसके प्रचार प्रसार को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा हुई।
ये भी पढ़ेंः UP News: उपचुनाव में BJP की जीत से विपक्ष चिंतित, 2027 में होगी ऐतिहासिक जीत: CM Yogi

Pic Social Media

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल के सदस्यों को अगले साल होने वाले महाकुंभ के प्रचार प्रसार के लिए जुटने और सरकार के आध्यात्मिक एजेंडे को फैलाने को कहा गया है। बता दें कि खबर यह भी है कि महाकुंभ को लेकर योगी मंत्रिमंडल के चुनिंदा मंत्री देश विदेश जाएंगे।

महाकुंभ का देश विदेश में होगा प्रचार

इसके साथ ही देश के सभी राज्यों की राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और संबंधित राज्य के सीएम और राज्यपाल से मुलाकात करने को सीएम ने कहा है। इस मुलाकात के दौरान योगी मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet) सहयोगी संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें कुंभ में आने का न्यौता देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल सहयोगियों को लोक कल्याण संकल्प पत्र, हिंदुत्व और सुशासन की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी प्रेरित किया। सीएम ने 2017 से अब तक यूपी में हुए निवेश, विकास, कानून व्यवस्था और अपराधियों के खिलाफ अभियान को जनता को समझाने पर जोर दिया। इसके साथ ही केंद्र-राज्य की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क कर डबल इंजन सरकार के महत्व को बताने को कहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

PDA मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी-सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक और सेफ रहेंगे का संदेश आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के भ्रम को उजागर करने के लिए भी निर्देश दिया कि PDA के नाम पर परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी बताते हुए सच्चाई जनता को समझाने को कहा है।

ये भी पढ़ेंः UP News: आम के निर्यात पर योगी सरकार का फोकस

विपक्ष से लगातार बीजेपी (BJP) पर संविधान और आरक्षण खत्म करने और खटाखट खाते में पैसे देने जैसे आरोप लगाते रहे हैं। मंत्रिमंडल की बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी दलों के इन आरोपों को एक्सपोज करने के लिए कहा गया। इस बैठक में मंत्रियों को गांव-गांव जाकर ज्यादा से ज्यादा पिछड़ों, दलितों के घर जाने और गांव-गांव में चौपाल लगाने को कहा। इस दौरान मंत्रियों को इन्हीं गांवों में रात्रि विश्राम करने के निर्देश मिले हैं। मंत्रियों को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहने, सहज भाव से उनसे मिलने, उनके सही और उचित कामों को प्राथमिकता देने को कहा गया।

बूथ से मंडल स्तर तक तैयारी तेज करने का निर्देश

सीएम योगी (CM Yogi) ने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने और बूथ से मंडल स्तर तक तैयारी तेज करने का निर्देश दिया है। उपचुनावों से सीख लेते हुए अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में पहुंचने और कुंदरकी मॉडल को प्रदेशभर में लागू करने पर जोर दिया।