Mahakumbh

Mahakumbh 2025: योगी सरकार दे रही महाकुंभ को नया आकार

उत्तरप्रदेश
Spread the love

श्रद्धालु-पुरोहित बोले, पहले कभी नहीं देखा तीर्थराज में इतना विकास कार्य

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर 2019 में कुंभ के दौरान शुरू हुई 27 साल से बंद द्वादश माधव की परिक्रमा

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अनुरोध पर सीएम योगी ने लिया था निर्णय

पूर्व की सरकारों के रुचि न लेने के कारण बंद कर दी गई थी परिक्रमा

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Sarkar) देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की नव्यता, दिव्यता और भव्यता का एहसास करना चाहती है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) के निर्देशन में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाएं मूर्त रूप ले रही हैं। इसके परिणाम स्वरूप महाकुंभ ने एक नया आकार लेना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Yogi Adityanath: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली शुभकामनाएं… प्रभु श्रीराम से की सुख-समृद्धि की कामना

Pic Social Media

प्रयागराज ( Prayagraj) आने वाले श्रद्धालु और यहां कई महाकुंभ के साक्षी बने पुरोहित इतने बड़े स्तर पर हो रहे विकास कार्य को किसी आश्चर्य से कम नहीं मानते। उनका कहना है कि यह केवल योगी आदित्यनाथ की सरकार में ही संभव है। नहीं तो पूर्व की सरकारों ने यहां पर कोई ध्यान नहीं दिया।

सीएम योगी के प्रयासों से संवर रही संगम नगरी


‘प्रयागराज की धार्मिक एवं आध्यात्मिक विरासत’ के लेखक अनुपम परिहार ने अपनी पुस्तक में योगी सरकार के कई ऐतिहासिक निर्णयों का स्पष्ट उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा है कि पूर्व की सरकारों के रुचि न लेने के कारण यहां द्वादश माधव की परिक्रमा तक बंद कर दी गई थी। तीर्थराज में द्वादश माधव की परिक्रमा 1991 के बाद से नहीं हो पा रही थी। जिसे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत स्वर्गीय नरेंद्र गिरि और महामंत्री महंत हरि गिरि की पहल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधिवत रूप से शुरू करवाया। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर 6 फरवरी 2019 में कुंभ के दौरान द्वादश माधव की परिक्रमा शुरू की गई। जिसका लाभ देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ साथ स्थानीय पुरोहितों और संतों को भी हुआ। सीएम योगी की शुरुआत के बाद से आज भी यह परिक्रमा जारी है। प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। इसके साथ साथ धार्मिक स्थलों के लिए अलग से करोड़ों रुपए का बजट जारी किया गया है।

इन धार्मिक स्थलों पर विशेष नजर


धार्मिक आस्था एवं पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण प्रयागराज के विभिन्न मंदिरों और पौराणिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इनमें अक्षयवट, सरस्वती कूप, पातालपुरी, बड़े हनुमान मंदिर, द्वादश माधव मंदिर, भरद्वाज आश्रम, नागवासुकी मंदिर और श्रृंगवेरपुर धाम का सौंदर्यीकरण सरकार की प्राथमिकता में है। यहां कई करोड़ खर्च कर सरकार जीर्णोद्धार का कार्य कर रही है। इन धार्मिक स्थलों के सुदृढ़ीकरण के माध्यम से योगी सरकार की योजना महाकुंभ के साथ-साथ प्रयागराज के पुरातन वैभव को वापस लाने की है। महाकुंभ के दौरान यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र होंगे।