Mahakumbh

Mahakumbh 2025: PM Modi ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Mahakumbh 2025: पीएम मोदी के इस विशेष दौरे को लेकर स्थानीय लोग और श्रद्धालु उत्साहित नजर आए।

Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज, 5 फरवरी को प्रयागराज के महाकुंभ मेले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) में आस्था की डुबकी लगाई और नाव के जरिए अरैल घाट से गंगा स्नान के लिए पहुंचे। पीएम मोदी (PM Modi) के इस विशेष दौरे को लेकर स्थानीय लोग और श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए। श्रद्धालुओं का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से सनातन धर्म को नई पहचान मिली है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और कई संत-महात्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी ने संगम तट पर विधिवत पूजा-अर्चना भी की। इस कार्यक्रम को लेकर प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
ये भी पढ़ेः Prayagraj Mahakumbh: अंतिम अमृत स्नान पर श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, लगे जयकारे

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच PM मोदी का आगमन

पीएम मोदी (PM Modi) का विमान बमरौली एयरपोर्ट पर उतरा, जहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ने किया। इसके बाद पीएम मोदी हेलिकॉप्टर के जरिए डीपीएस हैलिपैड पहुंचे और वहां से कड़े सुरक्षा घेरे में उनका काफिला अरैल के VIP घाट तक पहुंचा। इसके बाद वह बोट से संगम नोज पहुंचे।

Pic Social Media

श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

पीएम मोदी (PM Modi) के आगमन को लेकर स्थानीय निवासी और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु बेहद उत्साहित हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि पीएम मोदी के प्रयासों से सनातन धर्म को नई पहचान मिली है। उनका मानना है कि पहले लोग इतना जागरूक नहीं थे, लेकिन अब उनमें आस्था और जागरूकता बढ़ी है। कुछ श्रद्धालुओं ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सनातन धर्म के प्रति विशेष श्रद्धा है और जब देश के शीर्ष नेता महाकुंभ में दूसरी बार आते हैं, तो यह पूरे सनातन धर्मी समुदाय के लिए गर्व की बात है।

दिल्ली से आए श्रद्धालुओं ने क्या कहा?

दिल्ली से आए सोनू रखेजा ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार का प्रबंधन बहुत अच्छा है और यहां भीड़भाड़ भी नहीं है। यह एक विश्व रिकॉर्ड की तरह है कि एक दुर्घटना के बाद भी सब कुछ अच्छे से संभाला गया है। यहां आने का अनुभव बहुत अच्छा है, लोग सनातन परंपराओं का पालन कर रहे हैं और पवित्र स्नान कर रहे हैं।’

Pic Social Media

संगम नोज पर पीएम मोदी ने की पूजा

संगम नोज पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा स्नान किया और मां गंगा का पूजन किया। इसके बाद उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की और उनके साथ संवाद किया।

महाकुंभ 2025 में पीएम मोदी का दूसरा दौरा

महाकुंभ में पीएम मोदी (PM Modi) का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले, 13 दिसंबर 2024 को उन्होंने कुंभ नगरी का दौरा किया था, जहां उन्होंने संत समाज से मुलाकात की थी और मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

ये भी पढ़ेः Prayagraj Mahakumbh: बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर त्रिवेणी में उमड़ा जन समुद्र

महाकुंभ मेले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम

पीएम मोदी (PM Modi) के दौरे के मद्देनजर महाकुंभ मेले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है जिससे स्नान और पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।