Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचना होगा आसान, नोएडा-ग्रेटर नोएडा से सीधी मिलेगी बस
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के संगमनगरी प्रयागराज (Prayagraj) में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) लगने जा रहा है। महाकुंभ में आने वाले से शुरू होने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। कुंभ मेले को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास तैयारी कर ली है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने घोषणा की है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से 24 घंटे बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से महाकुंभ तक पहुंचाना और फिर वापस लाना है।
ये भी पढ़ेंः Mahakumbh: महाकुंभ का होगा देश-विदेश में प्रचार, CM योगी ने मंत्रिमंडल को दिए निर्देश
नोएडा से सीधे कुंभनगरी तक के लिए बस सेवा
आपको बता दें कि अभी नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा डिपो (Greater Noida Depot) से प्रयागराज के लिए कोई सीधी बस उपलब्ध नहीं है। महाकुंभ 2025 मेले के दौरान गाजियाबाद डिपो (Ghaziabad Depot) की कई बसें नोएडा रूट से होकर प्रयागराज जाएंगी। इससे यात्री सीधे प्रयागराज पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही लखनऊ के लिए अधिक बसें चलाई जाएंगी। लखनऊ से यात्री आसानी से प्रयागराज तक की यात्रा कर सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएनजी बसों के लिए ये है समस्या
डिपो प्रबंधक मनोज कुमार के अनुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो की बसें सीधे प्रयागराज भेजने में सीएनजी सप्लाई सबसे बड़ी समस्या है। सीएनजी संचालित बसों के लिए पर्याप्त ईंधन नहीं मिल पाता है। इस कारण से बसें बीच रास्ते में रुक सकती हैं। इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है। यही कारण है कि सीधी बस सेवा का विकल्प फिलहाल सीमित है। महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की सहायता के लिए विशेष पूछताछ काउंटर भी बनाए गए हैं। डिपो से संचालित बस सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, जिससे श्रद्धालु अपने समय के मुताबिक यात्रा कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida: इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर
इस कारण बंद हुई थी बस सेवा
बता दें कि नोएडा से प्रयागराज के लिए 7 साल पहले एक वातानुकूलित बस सेवा चलाई जाती थी। लेकिन घाटे का हवाला देते हुए उसे बंद कर दिया गया था। पिछले साल एक साधारण बस सेवा भी शुरू की गई थी, लेकिन यात्रियों की संख्या पर्याप्त न होने के कारण इसे बंद करना पड़ा। इसी तरह, गाजियाबाद से वाराणसी जाने वाली एक वॉल्वो बस भी प्रयागराज होकर गुजरती थी जिसे घाटे के कारण बंद करना पड़ा।
महाकुंभ तक पहुंचने में नहीं होगी समस्या
महाकुंभ मेले के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा के यात्रियों को अतिरिक्त बस सेवाओं से बड़ी राहत मिलेगी। महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा। परिवहन विभाग ने इस बार यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया है।