Mahagun Mywoods

Mahagun Mywoods: निर्भया के लिए इंसाफ़ की जंग

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Mahagun Mywoods में निकाला गया कैंडल मार्च

Mahagun Mywoods: गौतम बुद्ध नगर में 20 अगस्त 2024 को आयोजित शांति पूर्ण कैंडल मार्च (Candle March) में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मार्च का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के एनजीओ प्रकोष्ठ (Gautam Buddha Nagar) की जिला संयोजक, डॉ. पूजा सिंह गंगानिया के नेतृत्व में किया गया। यह मार्च पश्चिम बंगाल में हाल ही में एक बहन के साथ हुए घिनौने और अमानवीय कृत्य के खिलाफ था, जिसकी सबने कड़ी निंदा की।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सावधान! ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मिल रहा है नकली पनीर!

मार्च में 60 से 70 लोग शामिल हुए, जिन्होंने अपनी बहनों की सुरक्षा और न्याय के लिए अपनी आवाज़ बुलंद की। यह कैंडल मार्च महागुण माईवुड मल्टीपरपज कोर्ट से प्रारंभ हुआ और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुआ। सभी उपस्थितजन ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ वे सदा जागरूक और तत्पर रहेंगे। इस दौरान, उपस्थित लोगों ने प्रार्थना की कि ऐसी भयानक घटनाएं फिर कभी न हों और हर बहन सुरक्षित रहें।

डॉ. पूजा सिंह गंगानिया ने इस अवसर पर कहा, “यह घटना न केवल हमारे समाज के लिए शर्मनाक है, बल्कि हमारी बहनों की सुरक्षा के प्रति गंभीर खतरा भी है। हम इस प्रकार के जघन्य अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को कठोरतम सजा मिले।”

ये भी पढे़ंः Gaur City 1-2 में रहने वालों के लिए अच्छी ख़बर..जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति

उन्होंने आगे कहा कि इस कैंडल मार्च के माध्यम से हम समाज को एक संदेश देना चाहते हैं कि हमारी बहनों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इस आयोजन की सफलता इस बात का प्रमाण है कि समाज में ऐसी घटनाओं के खिलाफ गहरा आक्रोश है और लोग इस लड़ाई में एकजुट हैं।

अंत में, उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे इस संदेश को अधिक से अधिक फैलाएं ताकि हमारी बहनों की सुरक्षा के लिए उठाई गई इस मुहिम को और भी बल मिले।