Atiq Ahmed Kothi Mannat News: माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) उसके साम्राज्य को मिटाने की मुहीम में लगातार इजाफा कर रही है। एक के बाद एक कार्रवाई में शनिवार को प्रयागराज पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। प्रयागराज पुलिस ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) का करोड़ों का बंगला में अतीक के मन्नत (Mannat) को खोज निकाला है। पुलिस ने उसे अटैच कर लिया है। इस मकान पर जल्द कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः ग्रेटर नोएडा में बड़ा ज़मीन घोटाला..प्राधिकरण की 700 करोड़ की ज़मीन को सौदागरों ने बेच दी
माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग आईएस-227 के सदस्यों के पास बेहिसाब प्रॉपर्टी (Unaccounted Property) थी। इतनी कि हिसाब-किताब माफिया की मौत के 9 महीने बाद भी जारी है। करोड़ों की अवैध संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। लंबी जद्दोजहद के बाद अब अतीक अहमद का ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में स्थित ए-107 बंगला गैंगस्टर एक्ट के तहत अटैच कर लिया गया है।
मकान कुर्क करने की कार्रवाई पूरी करेगी
माफिया अतीक की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों (Properties) में इसे शुमार किया गया है। प्रयागराज कमिश्नरेट में कई घंटे की जद्दोजहद और दस्तावेजों की जांच और सुनवाई के बाद अतीक अहमद के मन्नत नामक इस घर को अटैच करने का ऑर्डर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा (Ramit Sharma) ने दिया। ग्रेटर नोएडा में स्थित 3 मंजिला इस बंगला की कीमत 5 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है। अब प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस जल्द ही नोएडा पुलिस (Noida Police) के साथ बंगला कुर्क करने की कार्रवाई पूरी करेगी।
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के पॉश इलाके में स्थित अतीक अहमद के इस बंगले को अटैच किए जाने की कार्रवाई काफी जांच के बाद पूरी हुई। प्रयागराज पुलिस कई बार नोएडा जाकर जांच पूरी कर दस्तावेज खंगालती रही। इसके बाद ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई। गवाहों से दस्तावेज, व्रिक्रेता, बैंक खातों की डिटेल ली गई। यह मकान अतीक अहमद के नाम है।
बंगला खरीदने के लिए किन-किन खातों से रुपये ट्रांसफर (Transfer) हुए। कई ऐसे एकाउंट सामने आए जिनसे रुपये ट्रांसफर हुए। माफिया की अवैध रूप से अर्जित कमाई से भी यह मामला जुड़ा। इसके बाद पुलिस ने नोटिस जारी कर दूसरे पक्ष से पक्ष जाना। सफाई और सुनवाई के बाद अंत में नोएडा का अतीक का मन्नत नाम यह मकान अटैच करने का ऑर्डर हो गया।
अतीक मर्डर के बाद मन्नत कोठी पहुंचे थे असद और गुलाम
आपको बता दें कि बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम कानपुर से होते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे। पुलिस की जांच से साफ हुआ कि असद और गुलाम कुछ मिनट के लिए अतीक के मन्नत नाम के इस मकान में पहुंचे थे। पुलिस मान रही है कि यहां पहले से कैश (Cash) छिपाया गया था जिसे लेने के लिए दोनों घर के अंदर गए थे।