Maa Vaishno Devi

Maa Vaishno Devi: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी.. ये रही डिटेल

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Maa Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी धाम के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

Maa Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी धाम के श्रद्धालुओं (Devotees) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आगामी चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) को ध्यान में रखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है। इसके अनुसार बाण गंगा (Baan Ganga) में अत्याधुनिक कतार परिसर (Q Complex) का उद्घाटन किया गया है। यह नया परिसर खासतौर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और यात्रा मार्ग पर होने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ें: Merging Scam: एक कॉल और आपकी लाइफ हैक..क्या है Merging Scam?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

भव्य और सुविधाजनक कतार परिसर

यह नया कतार परिसर (New Qatar Campus) लगभग 10 हजार वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी लागत लगभग 3 करोड़ रुपये आई है। इस परिसर की क्षमता एक साथ 20 हजार श्रद्धालुओं को कतार में खड़ा करने की है। इसके अलावा, यहां पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग कतारों का प्रबंध किया गया है, जिससे यात्रा मार्ग और अधिक सुव्यवस्थित होगा।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परिसर में स्वच्छ पेयजल, आरामदायक प्रतीक्षा क्षेत्र और दिव्यांगजनों के लिए अलग प्रवेश द्वार भी बनाया गया है। परिसर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए संगमरमर से सजी भव्य द्योढ़ी भी बनाई गई है, जो श्रद्धालुओं को एक दिव्य अनुभव प्रदान कर रही है।

Pic Social Media

श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगा नया परिसर

हर साल नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के दर्शन के लिए कटरा पहुंचते हैं, जिससे यात्रा मार्ग पर भारी भीड़ होती है। ऐसे में यह नया कतार परिसर श्रद्धालुओं के लिए एक वरदान साबित होगा, क्योंकि यह कतारों में होने वाली अव्यवस्था को नियंत्रित करने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें: LIC Scheme: LIC की जबरदस्त स्कीम.. 1 लाख लगाओ..ज़िंदगी भर पेंशन पाओ!

श्राइन बोर्ड (Shrine Board) के इस नए प्रयास से न केवल यात्रा व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि श्रद्धालुओं को एक बेहतर और सुविधाजनक अनुभव भी मिलेगा। इस बात की जानकारी श्राइन बोर्ड के सीओ अंशुल गर्ग ने दी है।