Lucknow

Lucknow: लखनऊ में सस्ते फ्लैट खरीदने का शानदार मौका

Trending उत्तराखंड
Spread the love

Lucknow में सपनों का आशियाना बसाने का अच्छा मौका

Lucknow News: अगर आप भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घर खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि बड़े शहरों में घर खरीदना तो हर किसी का सपना होता है, लेकिन बढ़ती महंगाई से बहुत से लोगों के लिए यह संभव नहीं हो पाता है। लखनऊ (Lucknow) में सही लोकेशन, वाजिब दाम और बिना कानूनी झंझट में फंसे घर लेना एक मुश्किल काम हो गया है। इस टास्क को आसान बना दिया है लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने। बता दें कि एलडीए की तरफ से राजधानी के अलग-अलग इलाकों में अपार्टमेंट (Apartment) को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर है।
ये भी पढ़ेंः Home Loan: 25 लाख तक होम लोन लेने वालों को मोदी सरकार दे रही सब्सिडी

Pic Social Media

पंचशील अपार्टमेंट, आदरा अपार्टमेंट, ऐशबाग, अलीगंज, कानपुर रोड, रश्मि लोक, मानसरोवर योजना, भरनी अपार्टमेंट, सीजी सिटी, स्मृति अपार्टमेंट, दीपशिखा अपार्टमेंट, फाल्गुनि अपार्टमेंट, सनराइज अपार्टमेंट, मेघा अपार्टमेंट, पूर्वा अपार्टमेंट, पंचशील अपार्टमेंट (विकल्प खंड), रतन लोक, सृष्टि अपार्टमेंट जानकीपुरम, सरगम अपार्टमेंट, सरयू अपार्टमेंट, सुलभ आवास, सुलभ आवास रजनी खंड, सुलभ आवास जानकीपुरम, कबीर नगर, श्रवण अपार्टमेंट, सोपन इंक्लेव, श्रृजन अपार्टमेंट और ईडब्लूएस विराज खंड में आप घर खरीदने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए इस खबर में जानते हैं पूरी डिटेल

आदरा अपार्टमेंट (Aadra Apartment), शारदा नगर, रायबरेली

यह 48 अपार्टमेंट की एक सोसाइटी है, यहां पर 35 अपार्टमेंट के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। सभी अपार्टमेंट 2BHK हैं और इनकी कीमत 38 लाख से 55 लाख रुपए रखी गई है।

मघा अपार्टमेंट, मानसरोवर योजना, कानपुर रोड

मघा अपार्टमेंट (Magha Apartment) 63 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, इस सोसाइटी में 40 अपार्टमेंट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। यहां 3 बीएचके की कीमत 62 लाख रुपए और 2 बीएचके की कीमत 44 लाख से 51 लाख रुपए रखी गई है।

ये भी पढ़ेंः PNB Account: पीएनबी के खाताधारकों के लिए बड़ी और अच्छी ख़बर

सी जी सिटी, सुल्तानपुर रोड

यह 217 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें 2 अपार्टमेंट के लिए आवेदन आप कर सकते हैं। एलआईजी 1 की कीमत 29 लाख रुपए और एलआईजी 3 की कीमत 30 लाख रुपए रखी गई है।

ऐशबाग हाइट्स, ऐशबाग

यह 223 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, यहां पर 74 अपार्टमेंट के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, जिसमें 3 बीएचके की कीमत 74 लाख के करीब है, जबकि 2 बीएचके की कीमत करीब 56 लाख से 59 लाख रुपए रखी गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अनुभूति अपार्टमेंट, अलीगंज

यह 70 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें यहां पर 62 अपार्टमेंट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, जिसमें सभी 2 बीएचके हैं, जिनकी कीमत करीब 23 लाख रुपए रखी गई है।

दीपशिखा अपार्टमेंट, मानसरोवर योजना, कानपुर रोड

यह 87 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें 11 अपार्टमेंट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। 2 बीएचके की कीमत 40 लाख रुपए और 1 बीएचके की कीमत 28 लाख से 30 लाख रुपए रखी गई है।

अशलेशा अपार्टमेंट, कानपुर रोड

यह 171 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, यहां पर 132 अपार्टमेंट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, जिसमें 3 बीएचके और 2 बीएचके हैं। बात करें 3 बीएचके की कीमत को तो लगभग 62 लाख और 2 बीएचके की कीमत 49 से 51.55 लाख रुपए रखी गई है।

भरनी अपार्टमेंट, मानसरोवर योजना, कानपुर रोड

यह 34 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें यहां पर 16 अपार्टमेंट के लिए आवदेन किए जा रहे हैं, जिसमें 3 बीएचके और 2 बीएचके हैं। 3 बीएचके की कीमत करीब 62 लाख और 2 बीएचके की कीमत 51 से 58 लाख रुपए रखी गई है।

फाल्गुनी अपार्टमेंट, मानसरोवर योजना, कानपुर

यह 10 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें 8 अपार्टमेंट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। यहां केवल 2 बीएचके अपार्टमेंट हैं, जिनकी कीमत 43 लाख रुपए रखी गई है।

सनराइज अपार्टमेंट, मानसरोवर योजना, कानपुर रोड

यह 60 अपार्टमेंट की सोसाइटी है, जिसमें 57 अपार्टमेंट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। यहां केवल 2 बीएचके अपार्टमेंट हैं, जिसकी कीमत 41 लाख रुपए रखी गई है।

31 दिसंबर है रजिस्ट्रेशन की लॉस्ट डेट

आपको बता दें कि इन 28 प्रोजेक्ट्स में आपर्टमेंट्स के लिए आवेदन आप भी कर सकते हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 रखी गई है। इसके साथ ही एलडीए ने अपनी मोहान रोड योजना के तहत सेक्टर- 3, 4, 6 और 7 के प्लॉटों का पंजीकरण एक साथ खोलने की घोषणा की है। इस योजना में पहले चरण में इन चार सेक्टरों का रेरा में पंजीकरण कराया जाएगा। हालांकि, LDA ने अभी इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है।