Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते वाले 13 हजार किसानों के लिए खुशकर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी UPDA पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक कॉरिडोर बनाने की तैयारी कर रहा है। इस परियोजना के लिए करीब 13,500 से अधिक किसानों की जमीन खरीदी जाएगी। जिन किसानों की जमीन इस परियोजना के लिए ली जाएगी, उन्हें सर्कल रेट (Circle Rate) से चार गुना ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida जैसा जगमग होगा UP का ये शहर..निवेश का मौका
इस परियोजना के लिए मुहम्मदाबाद (Muhammadabad) तहसील के 13 गांव की करीब 1800 बीघे जमीन खरीदी जाएगी। जिन गांव की जमीन ली जाएगी उनमें चकबाला, चकडुमरिया, अवथही बसंत,बघौरी टी सोनारी,महेशपुर,चकभीखू,चकवाजिदपुर,सोनाड़ी,चाकफतमा, चकगिरधारिया,भोपतपुर सोनारी,जगदीशपुर,मच्छटी शामिल हैं।
जल्दी होगा बैनामा
यूपीडा औद्योगिक गलियारा (Industrial Corridor) बनाने के बाद उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करेगा। सरकार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रदान करेगी, जिससे पूर्वांचल के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल सके। माना जा रहा है कि गजट के प्रकाशन होने के साथ ही जल्द ही जमीन के बैनामा का काम शुरू हो जाएगा।
अपर जिलाधिकारी (Finance and Revenue) अरुण कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जमीन अधिग्रहण को लेकर गजट जारी कर दिया गया है। इसके प्रकाशन के साथ ही बैनामा शुरू हो जाएगा। करीब 13,500 से अधिक किसानों की जमीन ली जाएगी। उम्मीद है कि इस सप्ताह में किसानों की जमीन के बैनामा का कार्य शुरू हो जाएगा।