Dr. Mahesh Sharma: इस पावन माह के दिव्य अभूतपूर्ण विजय दषमी एवं दुर्गा पूजा के पर्व पर शक्ति रूपी साधना एवं सत्य ही अनंत के संदेष का अनुपालन करते हुए डॉ. महेष शर्मा, माननीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार ने अपने क्षेत्रवासियों के साथ इस पर्व को बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया।
ये भी पढ़ेः Noida: महिला डॉक्टर से लाखों की ठगी..ऐसे पकड़ा गया आरोपी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
माननीय सांसद जी ने कार्यक्रमों में अपने संबोधन के दौरान प्रभु श्रीराम के आदर्षो को अपने क्षेत्रवासियों से साझा करते हुए कहा कि बुराई चाहे रावण की हो या महिषासुर की हो, जीत हमेषा सत्य, साहस और मर्यादा की होती है। अधर्म, अहंकार और अन्याय का अंत निष्चित है। रामराज्य का अर्थ सही नीतियों के साथ व शासन जहां हर व्यक्ति के साथ न्याय हो प्रत्येक नागरिक का सम्मान हो इन्ही आदर्षो को हमे अपने जीवन एवं कार्यो में अनुपालन करना चाहिये। धैर्य एवं संयम से ही जीवन के कठिनाईयों पर विजय प्राप्त की जा सकती है। जो जनहित के लिए समर्पित रहता है वही सच्चा नेतृत्व करता है।
माननीय सांसद जी ने विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों मंअपनी सहभागिता एवं प्रतिभागिता देकर नोएडा एवं दादरी के साईट-4, सूरजपुर ग्रेटर, बिरौंडी एच्छर, पंचषील कालोनी गे्रटर नोएडा वेस्ट, जेपी. अमन सोसाईटी सेक्टर 151, एवं सेक्टर-76 एवं सेक्टर-107 में आयोजित हो रहे रामलीला कार्यक्रमों एवं दुर्गा पूजा कार्यक्रमों, सैक्टर 34, सेक्टर 46, सेक्टर-82 एवं महर्षि आश्रम, सेक्टर-26 स्थित कालीबाड़ी मंदिर, सैक्टर 78, सेक्टर 12, नोएडा, रामलीला मैदान, सेक्टर 62, सनातन धर्म रामलीला समिति, सेक्टर 21ए में सम्मिलित होकर प्रभु श्री राम तथा माता दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर गजेन्द्र मावी, नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, मुन्ना कुमार शर्मा, डी.पी. गोयल, गणेष जाटव, उमेष त्यागी, कल्लू सिंह, लोकेष कष्यप, पंकज झा, तेज सिंह, नबाब सिंह चैधरी, टी.एन. गोविल, टी.एन. चैरसिया, इन्द्राणी मुखर्जी, कुमारी पूनम सिंह, सत्य नारायण महावर, कौषिक चटर्जी, अन्नु सिन्हा, जी.के. बसु, एस.पी. चमोली, राधा कृष्ण गर्ग, पुनीत शुक्ला, तेज सिंह, नबाब सिंह, आनंद भाटी, सतपाल शर्मा, महेष शर्मा मंडल अध्यक्ष, मुकेष शर्मा, अल्पेष गर्ग, सुषील भारद्वाज, सचिन अम्बावत आदि काफी संख्या में प्रभु के भक्तगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेः Supertech Ev-1: कब पकड़े जाएंगे महेंद्र कुमार महिंद्रा पर हमला करने वाले?
माननीय सांसद जी ने प्रभु श्रीराम, माँ दुर्गा का आषीर्वाद प्राप्त कर सभी क्षेत्रवासियों की सुख, शांति की कामना की एवं बधाई व शुभकामनाएं दी।