Loksabha Election 2024: यूपी में टिकट बंटवारा फाइनल..इनकी लगेगी लॉटरी!

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

UP BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने लगी हैं। इसी को लेकर बीजेपी (BJP) भी दिल्ली कोर कमेटी की बैठक की जिसमें यूपी की 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे। बैठक में भाजपा के साथ ही सहयोगियों की दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार बाराबंकी में उपेन्द्र रावत (Upendra Rawat) के स्थान पर नया चेहरा उतारने पर सहमति बन गई है। तो वहीं एनडीए (NDA) की सहयोगी अपना दल (एस) को उनकी पुरानी सीट मिर्जापुर (Mirzapur) और राबर्टसगंज (सुरक्षित) सीट दी जाएगी। वहीं, कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट काट कर नए चेहरों को देने को लेकर भी चर्चा हुई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः PM Modi: राहुल गांधी पर PM मोदी का हमला..बोले नारी शक्ति BJP की ताकत..4 जून का इंतज़ार कीजिए

Pic Social Media

आपको बता दें कि बीजेपी (BJP) ने अब तक यूपी में लोकसभा के 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। दो सीटें रालोद और एक सीट सुभासपा को दी गई है। वहीं दो सीट अपना दल (एस) को दी जानी है। ऐसे में भाजपा के कोटे की शेष बची 24 सीटों पर उम्मीदवार तय करने को लेकर सोमवार को भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी।

इसके साथ ही बाराबंकी सीट से उम्मीदवार बनाए गए उपेन्द्र रावत से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद उनके स्थान पर दूसरा उम्मीदवार उतारने को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महामंत्री (संगठन ) धर्मपाल के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) भी मौजूद रहे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी वरुण के बजाय मेनका को सुल्तानपुर से उतारने का सोच रही है। जबकि पीलीभीत से जितिन प्रसाद और केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा के नाम पर चर्चा हुई। इसी प्रकार बरेली से संतोष गंगवार के स्थान पर महापौर उमेश गौतम और हरिशंकर गंगवार के नाम पर विचार किया गया।

Pic Social Media

भाजपा बाराबंकी सहित यूपी की बाकी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी करेगी। बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट के लिए एक-एक प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया है। माना जा रहा कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कई मौजूदा सांसदों का टिकट कटा जा सकता है। इसके साथ ही बीजेपी ने यूपी की मुस्लिम बहुल सीटों पर भी पहली लिस्ट में अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान नहीं किया था। इसमें यूपी की सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, मेरठ, बरेली, अलीगढ़ और गाजीपुर जैसी सीट शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः अबकी बार कैसे होगा 400 पार..कर्नाटक में PM मोदी ने पूरा गणित समझा दिया

इन सीटों पर बदले जा सकते हैं उम्मीदवार

बाराबंकी सीट पर मौजूदा सांसद उपेन्द्र रावत के स्थान पर पूर्व नौकरशाह राम बहादुर और पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश को टिकट मिल सकता है।

रायबरेली से सपा विधायक मनोज पाण्डेय और कैसरगंज से बृजभूषण सिंह की पत्नी केतकी देवी सिंह या उनके करण भूषण सिंह चुनाव लड़ाया जा सकता है।

मेरठ सीट पर अभिनेता अरुण गोविल, कुमार विश्वास और कैंट विधायक अमित अग्रवाल और गाजियाबाद सीट पर मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह के साथ ही अनिल अग्रवाल या अनिल जैन के नाम पर भी चर्चा हुई।

प्रयागराज से पूर्व नौकरशाह संजय मिश्रा और अभिलाषा नंदी तो गाजीपुर से मनोज सिन्हा के बेटे अभिनव सिन्हा के नाम को लेकर विचार हुआ।

देवरिया से मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी को फिर से मौका देने पर तो बलिया सीट से नीरज शेखर या आनन्द स्वरूप शुक्ला के नाम पर विचार किया गया।

कानपुर सीट से मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी नीतू सिंह और सतीश महाना के नाम पर विचार किया गया और मैनपुरी सीट पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को लड़ाने पर रायशुमारी की गई।

सहारनपुर सीट पर पूर्व मंत्री सुरेश राणा और राघव लखन पाल के नाम पर चर्चा की गई।

आपको बता दें कि यूपी की 80 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। वहीं इस चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।