Uttarakhand News: यूपी की तरह उत्तराखंड में भी फिल्मसिटी बनेगी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कई फिल्म स्टार्स से मुलाकात की हैं। उन्होंने इस मुलाकात के दौरान राज्य में नई फिल्म नीति (New Film Policy) को आकार देने पर चर्चा की है। इसके साथ ही राज्य को फिल्म शूटिंग (Film Shooting) के लिए डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने पर बात हुई है। फिल्म स्टार्स के साथ मुलाकात की तस्वीरें मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर शेयर की है।
ये भी पढ़ेः दिल्ली से Uttarakhand वंदे भारत ट्रेन ट्रेन से जाने वाले ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Cm Pushkar Singh Dhami) ने कई फिल्म स्टार्स से मुलाकात की हैं। उन्होंने इस मुलाकात के दौरान राज्य में नई फिल्म नीति को आकार देने पर चर्चा की है। इसके साथ ही राज्य को फिल्म शूटिंग के लिए डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने पर बात हुई है।
फिल्म स्टार्स (Film Stars) के साथ मुलाकात के बाद तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम धामी ने लिखा कि ‘शासकीय आवास पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता राज कुमार राव, विजय राज, तृप्ति डिमरी और मल्लिका शेरावत ने भेंट की। इस दौरान सभी कलाकारों से प्रदेश में फिल्म निर्माण की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।’ इस मुलाकात की चार तस्वीरें उन्होंने अपने X प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं।
उन्होंने इस मुलाकात के बारे में आगे जानकारी देते हुए लिखा कि ‘उत्तराखंड को बेहतर फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने हेतु हम निरंतर प्रयासरत हैं। फिल्मकारों के लिए प्रदेश में नई फिल्म नीति तैयार की गई है, निश्चित तौर पर राज्य में फिल्मों की शूटिंग में वृद्धि से स्थानीय लोगों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे।’
साइंस सिटी का शिलान्यास
बता दें कि राज्य में रोजगार (Employment) को बढ़ावा देने के लिए कई अहम बिंदुओं पर राज्य सरकार काम कर रही है। बीते दिनों ही चंपावत साइंस सिटी का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया था। सीएम धामी ने कहा था कि विज्ञान केंद्र चंपावत के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उत्तराखंड विज्ञान प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट बने।
सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा था कि विज्ञान, विकास का मूल आधार है। विज्ञान, संवेदनशील तरीकों से समस्याओं का समाधान करने में मदद करता है। चंपावत का विज्ञान केंद्र राज्य में देहरादून, अल्मोड़ा के बाद तीसरा विज्ञान केंद्र होने जा रहा है। देश की 5वीं साइंस सिटी देहरादून में बनेगी। प्रदेशभर के प्रतिभाशाली छात्रों को वैज्ञानिक क्रांति की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार काम जारी हैं।