Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ी अच्छी और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जल्द ही ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर पर ट्रेन भी चलती दिखने लगेगी। यह खबर आपको अजीब लग रही होगी लेकिन यह सही खबर है। इसकी तैयारी में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) काम करना शुरू कर दिया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से परी चौक तक ट्रेन ट्रांजिट यानी एलआरटी चलाने की योजना है। इससे लोगों को काफी आसानी होगी सफर करने में। क्योंकि प्राधिकरण ने पॉड टैक्सी (Pod Taxi) की जगह लाइट ट्रेन (Light Train) लाने की तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Noida से दिल्ली: बारिश से कहीं होर्डिंग गिरा तो कहीं पेड़..कई घरों में घुसा पानी
यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया है कि पॉड टैक्सी के मुकाबले लाइट ट्रेन ज्यादा कारगर और बेहतर साबित होगी। इस समय में पॉड टैक्सी को कुछ ही देश की कंपनियां बन रही हैं, लेकिन लाइट ट्रेन को विश्व में करीब 100 कंपनियां बनाती हैं। लाइट ट्रेन 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती हैं। इसलिए लाइट ट्रेन ज्यादा कारगर होगी।
यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यमुना सिटी में एयरपोर्ट तक मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण की तरफ से पॉड टैक्सी की जगह पर लाइट ट्रेन चलाने की योजना है। इससे पहले प्राधिकरण की तरफ से पॉड टैक्सी चलाने की तैयारी की गई थी। लेकिन रैपिड रेल के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद पॉड टैक्सी के प्लान को कैंसिल कर दिया गया था।
ये भी पढे़ंः नीता अंबानी के बेटे की शादी में जाएगा वाराणसी का चाट वाला? देखिए वीडियो
यमुना प्राधिकरण की ओर से दो कंपनियों को लाइट ट्रेन को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई। दोनों कंपनियां 30 जून तक अपनी रिपोर्ट तैयार कर लेंगी। उसके बाद उस रिपोर्ट को शासन को भेजा जाएगा। दोनों कंपनियों के नाम सीमेंस और आईपीआरसीएल बताए गए हैं।
इन सेक्टरों में चलेगी लाइट ट्रेन
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 10, 21, 28,29 ,32 ,33 को लाइट ट्रेन की कनेक्टिविटी को जोड़ा जाएगा। इसे लेकर यमुना प्राधिकरण की तरफ से तेजी से कार्य किया जा रहा है।