Noida

Noida की इस नामी सोसायटी में फंसी लिफ्ट..7 साल की मासूम का बुरा हाल

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida में लिफ्ट हादसों से लोगों में दहशत बनी हुई है।

Noida: नोएडा में लिफ्ट हादसों (Lift Accidents) से लोगों में दहशत बनी हुई है। वहीं लगातार मामलों के बाद भी कोई जिम्मेदार-जिम्मेदारी लेने को सामने नहीं आता है। यह मामला सेक्टर-79 स्थित एलीट गोल्फ ग्रीन सोसाइटी (Elite Golf Green Society) से सामने आया है। जिसमें गुरुवार शाम अचानक लिफ्ट रुकने से 7 साल की बच्ची अकेले लिफ्ट में फंस गई। उसने बहुत देर तक इमरजेंसी अलार्म बजाई, लेकिन कोई सपोर्टिंग स्टाफ (Supporting Staff) नहीं पहुंचा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida: 1 घंटे तक इस सोसायटी की लिफ्ट में फंसा रहा दिल का मरीज

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि सेक्टर-79 स्थित एलीट गोल्फ ग्रीन सोसाइटी (Elite Golf Green Society) में गुरुवार शाम अचानक लिफ्ट रुकने से 7 साल की बच्ची अंदर फंस गयी। उसने कई बार अलार्म भी बजाय लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली। काफी देर तक जब लिफ्ट (lift) नहीं खुली तो बच्ची मायूस होकर रोने लगी। बच्ची इतनी सहम गई कि उसकी सांस घुटने लगी। उसने बैग में रखी बोतल से चेहरे पर पानी डाला। करीब 20 मिनट बाद सोसाइटी (Society) की मेंटेनेंस टीम का तकनीकी स्टाफ पहुंचा। तब बच्ची को बाहर निकला गया।

बच्ची के पिता पुनीत पाठक (Punit Pathak) ने बताया कि उनका फ्लैट 15वें फ्लोर पर है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बच्ची कोचिंग से लौट रही थी। तभी नौंवें फ्लोर पर लिफ्ट अटक गई।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Rau Coaching घटना के बाद एक्शन में UP सरकार..नोएडा में कई कोचिंग सेंटर सील

पूरी तरह डर गई थी बच्ची

पिता पुनीत पाठक का कहना है कि जब लिफ्ट अटकी तब बच्ची अकेली थी। अचानक झटका लगा तो वह डर गई। उसने तुरंत अलार्म बजाया। इमरजेंसी अलार्म (Emergency Alarm) बचाने पर सुरक्षा कार्ड पहुंच गए। कुछ लोग भी जमा हो गए, लेकिन मेंटेनेंस का तकनीकी स्टाफ नहीं पहुंचा। वह शाम 6:45 मिनट से 7:5 मिनट तक लिफ्ट में ही फंसी रही। इस घटना से वह इतना घबरा गयी की रात में वह सो नहीं पायी।

मेंटेनेंस टीम के खिलाफ होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई

सोसाइटी के निवासियों ने नोएडा पुलिस (Noida Police) से मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद पीड़ित पिता का कहना है कि मेंटेनेंस टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।