सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर ख़ीरी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सिल्कयारा की निर्माणाधीन सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे सभी 41 श्रमिकों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उनके लिए दोहरी खुशी की बात है। पहली ये कि उनकी जान बच गई। और दूसरी ये कि उत्तराखंड की धामी सरकार ने सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को उत्तराखंड सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपए की मदद दी जाएगी। साथ ही उन्हें एक महीने का सवेतन अवकाश भी दिया जाएगा।
आपको बता दें उत्तरकाशी में टनल हादसे में फँसे 41 श्रमिकों में एक श्रमिक लखीमपुर खीरी के गाँव भैरमपुर के मंजीत कुमार भी हैं। मंजीत भी उन्हीं भाग्यशाली श्रमिकों में से एक हैं जिन्हें टनल से सुरक्षित टनल से बाहर निकाला गया हैं।
मंजीत के परिजनों के परिजनों को जैसे ही उनके निकलने की ख़बर मिली, परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। मंजीत के परिजनों ने मिठाइयाँ बाँटकर, दीपक-पटाखे चलाकर गांव में दिवाली मनाई।