LIC ने लॉन्च की नई सेवा, अब ग्राहकों को मिलेगी और भी बेहतर सुविधा
LIC News: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के ग्राहकों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि एलआईसी ने अपने एजेंट्स और सेल्स टीम के लिए एक जबरदस्त डिजिटल सुविधा लॉन्च कर दी है। एलआईसी (LIC) के इस सुविधा का नाम है वन मैन ऑफिस (OMO)। अब एजेंट्स को पॉलिसी (Policy) बेचने से लेकर कस्टमर की हर छोटी-बड़ी आवश्यकता पूरी करने के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि उनके मोबाइल में ही पूरा ऑफिस होगा।
ये भी पढ़ेंः IPL Schedule 2025: आईपीएल के रोमांच के लिए हो जाइए तैयार..ये रही मैच की पूरी डिटेल

भारतीय जीवन बीमा निगम के सीईओ और एमडी सिद्धार्थ महांती (MD Siddhartha Mohanty) ने इसको लेकर कहा कि यह नया टूल हमारी सेल्स टीम के लिए गेमचेंजर साबित होगा। इससे बीमा को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों को भी कहीं से भी, कभी भी बेहतरीन सेवा मिलेगी। साथ ही साल 2047 तक सभी के लिए बीमा के हमारे मिशन में भी यह मदद करेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए क्या है OMO और क्या है इसकी खासियत
आपको बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) की इस सेवा के जरिए एलआईसी के एजेंट्स और सेल्स टीम को मिलेगा एक पावरफुल डिजिटल टूल, जिसकी सहायता से वे
पॉलिसी बेच सकेंगे
अब कस्टमर को बीमा प्लान समझाने और उन्हें ऑनबोर्ड करने का काम कुछ ही मिनटों में पूरा हो सकेगा।
सेल के बाद की सर्विस भी प्रदान कर सकेंगे
प्रीमियम भुगतान, लोन, क्लेम प्रोसेस जैसी चीजें अब और हो जाएंगी आसान।
ये भी पढ़ेंः New Delhi Railway Station: रिश्तेदारों को नई दिल्ली स्टेशन पर छोड़ने जाने वाले ये ख़बर पढ़ लें
अपने बिजनेस पर नजर रख सकेंगे
ट्रैकिंग सिस्टम से हर डील और रिपोर्ट पर नजर बनाए रख सकेंगे।
सीख सकेंगे और आगे बढ़ सकेंगे
इसमें ट्रेनिंग और नॉलेज सेंटर भी होगा, जिससे एजेंट्स लगातार अपडेट रहेंगे।
ANANDA प्लेटफॉर्म से के ये हैं खास फीचर्स
OMO, ANANDA (आत्मनिर्भर एजेंट्स न्यू बिजनेस डिजिटल एप्लिकेशन) के माध्यम से चलेगा। इस प्लेटफॉर्म में एजेंट्स को मिलेंगी ये कई खास सुविधाएं…
प्रीमियम कैलकुलेटर – प्लान समझाने में अब एजेंट्स को बिलकुल भी परेशानी नहीं होगी।
बेनिफिट इलस्ट्रेशन – ग्राहकों के प्लान के फायदे बताने के लिए
E-NACH रजिस्ट्रेशन – ऑनलाइन ऑटोमेटिक पेमेंट सेटअप
मिलेगी पते में बदलाव की सुविधा – ग्राहकों के लिए आसान अपडेट
ऑनलाइन लोन आवेदन – लोन के लिए झंझट खत्म, अब सबकुछ डिजिटल
रिन्यूअल प्रीमियम भुगतान – आसान और फास्ट प्रोसेस
दावे से जुड़े दस्तावेजों की ऑनलाइन सबमिशन – पेपरवर्क की झंझट भी हुई समाप्त
इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म में नॉलेज सेंटर, बीमा और हेल्थ कैलकुलेटर, ऑफिस लोकेटर और NEFT सर्च जैसी कई खूबियां भी मिलेंगी, जिससे एजेंट्स अपने ग्राहकों की हर आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकें।

