ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पिछले 2 हफ्ते से तेंदुआ सुर्खियों में है। अजनारा ली गार्डन में पुलिस, वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए रात दिन एक किए हुए हैं लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं आ रहा है। यहां तक कि तेंदुए को पकड़ने के लिए बकरा भी बांधा गया है लेकिन सब बेकार। वहीं किसी ने जानकारी दी कि तेंदुआ ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव की तरफ देखा गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
अजनारा के लोग परेशान
अजनारा ली गार्डेन सोसायटी के लोगों का कहना है कि यहां 27 दिसंबर से तेंदुए की दहशत बरकरार है। इस बीच कई लोगों ने तेंदुए को देखा है। उसकी आवाज भी सुनी है। वन विभाग की टीम अपने तरह से उसे खोज कर रही है लेकिन तेंदुआ अभी तक नहीं मिला है। इससे सोसायटी में हालत बहुत बुरे हो गए हैं। क्योंकि सोसायटी में माहौल दहशत, डर और सन्नाटे का है। वन विभाग की टीम के द्वारा निर्माणाधीन साइड के अंदर ही कई जगह पर जाल बिछाया गया है। वन विभाग के करीब 40 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। यहां पर कई जगह ट्रेप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं । हालांकि तेंदुआ दोबारा दिखाई नहीं दिया है। बावजूद इसके सोसाइटी में काफी दहशत का माहौल है और लोग काफी डरे हुए हैं ।