पाकिस्तान को हराकर लीजेंड की चैंपियन बनी टीम इंडिया (Team India) के कप्तान युवराज सिंह (Yuvraj Singh) सहित हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और सुरेश रैना (Suresh Raina) का वायरल डांस विवादों के घेरे में आ गया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जीतने के बाद ‘तौबा-तौबा गाने’ अब इन खिलाड़ियों पर भारी पड़ गया है।
ये भी पढ़ेः पाकिस्तान को हरा ‘लीजेंड’ की चैंपियन बनी टीम इंडिया, रायडू और युसुफ ने खेली आतिशी पारी
भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने के बाद एक और ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) में पाकिस्तान को मात देकर ये खिताब जीता। इस टूर्नामेंट के बाद टीम के खिलाड़ी जश्न में डूब गए। आलम ये रहा कि युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना तौबा-तौबा गाने पर झूमने लगे। वह इस पर अजीब डांस करते नजर आए। उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, लेकिन वे इसी डांस के चक्कर में विवाद में फंसते दिख रहे हैं।
युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना एक गेट से एंट्री लेते हैं और तीनों बेहद मज़ाकिया अंदाज में विकी कौशल के स्टेप को कॉपी करने का प्रयास करते हैं। पहले युवराज आए, जो अपने दोनों पैरों से लंगड़ाते हुए किसी गोरिला की तरह वॉक कर रहे हैं। वहीं हरभजन सिंह गेट से अपनी पीठ पकड़ कर एंट्री लेते हैं, लेकिन कुछ दूर आते ही अपने दायें पैर से लंगड़ाने लगते हैं। इस बीच सुरेश रैना ने शुरुआत तो अच्छी की और अपने हाथों से तौबा-तौबा किया, लेकिन विकी कौशल के डांस स्टेप को कॉपी करने के चक्कर में वो भी लंगड़ाने लगते हैं।
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में 15 दिनों तक खेलते-खेलते शरीर की तौबा-तौबा हो गई। शरीर का हर एक भाग दर्द कर रहा है। हम अपने भाइयों विकी कौशल और करण औजला को सीधी टक्कर दे रहे हैं। वाकई में यह शानदार गाना है।” विकी कौशल ने खुद इस मजेदार वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए हंसने का इमोजी शेयर किया है।
ये भी पढ़ेंः जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, जायसवाल-गिल बने जीत के हीरो
अब पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी (Mansi Joshi) ने वीडियो को अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा कि तीनों क्रिकेटरों का व्यवहार दिव्यांग लोगों को बेहद कष्ट देने वाला है। इस रील को देखकर ऐसे लोगों की नकल उतारना और बढ़ जाएगा, जो दिव्यांग हैं और ठीक से चल नहीं पाते हैं। इस वीडियो के बाद दिव्यांग बच्चों को और सताया जाएगा।
बता दें कि अब नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड (NCPEDP) के अध्यक्ष अरमान अली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से पूरे प्रकरण का संज्ञान लेने की अपील की। दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह ने कहा कि ये क्रिकेटर बहुत से भारतीयों के आदर्श हैं और युवराज सिंह ने कैंसर से जंग लड़ी है, उन्हें अधिक सहानुभूति रखने वाला होना चाहिए।