भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 434 रनों के बड़े अंतर से मात देकर नया कीर्तिमान बना दिया। और इस मैच में सर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बल्ले के साथ साथ गेंद से भी कमाल दिखाते हुए टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ेः टीम इंडिया के नए ‘सिक्सर किंग’ से मिलिए
सर जड़ेजा ने इस तीसरे मैच की पहली पारी में जब टीम इंडिया (Team India) के 33 रन पर 3 विकेट गिर गए थे तब बैटिंग करने आये और 112 रनों की बेहतरीन पारी खेल टीम का स्कोर 445 रन तक ले जाने में अहम रोल अदा किया।रन के साथ साथ जड़ेजा ने पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और इसी वजह से उन्हें जायसवाल के दोहरे शतक के बाद भी मैन ऑफ द मैच दिया गया।
स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 10वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। जिसमें 9 बार भारतीय धरती पर आए हैं। अब तक जडेजा ने भारत (India) में खेले गए 42 टेस्ट मैचों में जडेजा ने 206 विकेट लिए हैं और रिकॉर्ड 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है।अब जड़ेजा भारत ने सबसे अधिक टेस्ट में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए है।
जड़ेजा के साथ कुंबले ने अपने 10 प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The Match) पुरस्कारों में से नौ भारतीय धरती पर टेस्ट में जीते। महान बल्लेबाजों विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने भारत में टेस्ट में आठ प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार दर्ज किए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 58 टेस्ट मैचों में छह पुरस्कार जीते हैं।
भारत में टेस्ट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार विजेता
रवीन्द्र जड़ेजा – 42 टेस्ट में 9
अनिल कुंबले – 63 टेस्ट में 9
विराट कोहली – 50 टेस्ट में 8
सचिन तेंदुलकर – 94 टेस्ट में 8
जवागल श्रीनाथ – 32 टेस्ट में 6
रविचंद्रन अश्विन – 58 टेस्ट में 6
हरभजन सिंह – 55 टेस्ट में 6
वहीं अगर देश और विदेश दोनों मिलाकर देखे तो टेस्ट में सबसे अधिक बार मैन ऑफ द मैच 14 बार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने जीते है। तो वहीं राहुल द्रविड़ ने 11 बार जीते है। इसके अलावा जडेजा, कोहली और कुंबले ने टेस्ट में दस-दस प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं।
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बात करें तो जड़ेजा ने अभी तक कुल 70 टेस्ट में 24.15 की औसत से 287 विकेट लिए है। तो वहीं 197 वनडे में 220 विकेट और 66 टी20 में 53 विकेट लिए है। इसके अलावा जड़ेजा ने टेस्ट में 3005 रन वनडे में 2756 रन और टी20 में 480 रन बनाए है।