कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार के चर्चित नेताओं में शुमार लालू प्रसाद यादव के बड़के बेटे और बिहार के वन,पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते है.आप उन्हें कभी भगवान कृष्ण..कभी भोलेनाथ के रूप में तो कभी अपने घर पर बागेश्वर वाले बाबा के ख़िलाफ़ लड़को को ट्रेनिंग देखते जरूर देखे होंगे
ये भी देखें: यूपी के बागपत में ये क्या हो रहा है..देखिए वीडियो
पर अबकी बार तेज प्रताप अपने नए रंग रूप के लिए नहीं बल्कि एक होर्डिंग को लेकर चर्चा में है.लालू के लाल ने पटना में जगह-जगह होर्डिंग लगाकर अपने YOUTUBE चैनल LR BLOG को सब्सक्राइब करने के लिए लोगों से अपील की है.आपको बता दे तेजप्रताप के इस चैनल से हाल ही में 1 लाख सब्सक्राइबर अपने चैनल के लिए पूरा किया था.इस यूट्यूब चैनल को भी तेजप्रताप ने अपने पिता L-लालू और R-राबड़ी के नाम से ही बनाया है.और इसी नाम से बड़के भइया पहले से ही अगरबत्ती का व्यापार कर रहे है.
ये भी देखें: उत्तराखंड का ‘उत्तरकाशी’ क्यों सुलगा? देखिए वीडियो
तेजप्रताप यादव ने अपने चैनल की शुरुआत तब की थी जब देश में भयंकर कोरोना की महामारी चल रही थी.उस कोरोना काल में इन्होंने ने कई अनोखे वीडियो अपने ब्लॉग पर पोस्ट किया जिसे जनता ने काफी पंसद किया था.जिसमे ज्यादातर वीडियो उनके मंदिरों में दर्शन करने के ही.इनके चैनल पर अभी तक कुल 38 वीडियो है.और उनके चैनल ने 3 जून को 1 लाख सब्सक्राइबर को पूरा किया है .जिसके बाद वो और उत्साहित हो गए है और होर्डिंग लगाकर अपने चैनल को आगे बढ़ाने का लगातार काम कर रहे है।
इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने 11 जून को अपना 76वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मथुरा जाकर मंदिर में उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। वहीं तेज प्रताप यादव ने बरसाने में केक भी काटा। तेज प्रताप यादव ने इसकी तस्वीरें ट्वीट कर लिखा- ‘आई लव यू पापा’
तेज प्रताप ने ट्वीट में लिखा, “पिताजी के जन्मदिन के मौके पर आज मथुरा के बरसाना स्थित श्री राधारानी मंदिर में केक काट कर जन्मदिन मनाया और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा अर्चना की। ईश्वर से यही पार्थना करता हूं कि आपका आशीर्वाद सदा हम सभी पर बना रहे। I love you papa”