In Lakhimpur Kheri, a house got submerged in the river within no time

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी का खौफ़नाक वीडियो, 9 सेकेंड में..!

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा लखीमपुरी खीरी
Spread the love

सुरजीत सिंह चानी की रिपोर्ट

Lakhimpur Kheri: यूपी समेत कई राज्यों में मानसून कहर बरपा रहा है। नदियां उफान पर हैं जिसकी वजह से सैंकड़ों घर तबाह हो गए हैं। लोगों को अपनी जान बचाने के लिए नए ठिकाने तलाशने पड़ रहे हैं। वीडियो यूपी के लखीमपुर खीरी की है जहां शारदा नदी के उफान की वजह से सैंकड़ों घर तबाह हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी के जाबांज के सामने ‘आदमखोर’ ने भी घुटने टेके

शारदा नदी के कटान से लखीमपुर खीरी में एक पक्का मकान महज़ नौ सेकेंड में नदी में समा गया। हालांकि संभावित खतरे को देखते हुए घर को पहले ही खाली करवा लिया गया था। यह घटना लखीमपुर सदर तहसील की ग्राम पंचायत जंगल नंबर 11 के मजरा घोसियाना में हुई जिसमें नूर आलम का घर नदी में समा गया और अन्य लोगों के घर भी कटान की जद में है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार नदी ने अचानक कटान शुरू कर दिया है। राजस्व विभाग की टीम ने मौके का मुआयना किया है। नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाक़ों में चिंता का माहौल है।