see the video of Baby Leopard in lakhimpur kheri

Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी में नन्हा मेहमान, लेकिन गांव वालों की आफ़त में जान!

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा लखीमपुरी खीरी
Spread the love

सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर खीरी

Lakhimpur Kheri: यूपी का लखीमपुर खीरी वैसे तो दुधवा टाइगर रिजर्व के लिए प्रसिद्ध है लेकिन समय समय पर खतरनाक जानवरों जैसे बाघ, तेंदुए, भालू, अजगर, मगरमच्छ के गांव में घुसने को लेकर ये हमेशा चर्चा में रहता है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसने गांव वालों की जान आफत में डाल दी है।

ये भी पढ़ें: गलती से भी मिर्जापुर के विंडम फॉल का ये वीडियो मत देख लेना

मामला थाना धौरहरा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत महाराज नगर मे मंगलवार कों गांव के दक्षिण दिशा के खेतों के बीच रास्ते मे तेंदुए का शावक देखे जाने से  पूरे गांव में दहशत का माहौल हैं। इससे पूर्व के दिनों में भी कई बार तेंदुए कों चहल कदमी करते ग्रामीणों ने देखा है। ग्रामीण ने तेंदुए के शावक को चहल कदमी करते हुए मोबाइल के कैमरे में किया कैद। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम कर रही निगरानी।महाराज नगर के ग्रामीणों का कहना है कि कई बार तेंदुआ खेतो में देखा गया लेकिन वनविभाग की टीम अभी तक पकड़ने में असमर्थ रही है।

लखीमपुर खीरी में तेंदुआ देखे जाने का ये कोई पहला मामला नहीं है। कुछ दिनों पहले लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिज़र्व (बफर जोन) के वन रेंज धौरहरा के बेल्तुआ गांव में पूर्व विधायक के आवास के आस पास चहलकदमी करता देखा गया था जिसे वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर लिया। तेंदुआ करीब एक माह से कुत्ते और लावारिस पशुओं का शिकार कर रहा था। पूरा मामला दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन के वन रेंज धौरहरा के बेल्तुआ गांव स्थित बीजेपी के पूर्व विधायक बाला प्रसाद अवस्थी के आवास के आस पास का था, जहाँ तेंदुआ चहलकदमी करता हुआ कैमरे में कैद हुआ था।

वन विभाग इस तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार बीस दिनो से पिंजरा और नाइट विजन कैमरे लगाकर रेस्क्यू अभियान चला रहा था। तेंदुए लगातार कुत्तों और लावारिस पशुओं का शिकार कर रहा था। इधर कुछ दिनों से पूर्व विधायक के आवास पर आ रहा था लेकिन इस बार को कैद कर लिया गया।