Kumar Vishwas: जानिए कौन हैं कुमार विश्वास के दामाद?
Kumar Vishwas: देश के जाने मानें कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। कुमार विश्वास की यह चर्चा उनकी बड़ी बेटी के शादी के कारण हो रही है। कुमार विश्वास की बेटी की शादी बड़े ही धूम-धाम से हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से लेकर बड़े-बड़े लोग शामिल हुए। हर किसी के मन में अब यह सवाल जरूर आ रहा है कि प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) का दामाद कौन है। जिन लोगों को कुमार विश्वास की बेटी के शादी समारोह (Marriage Ceremony) में जाने का मौका मिला या रिसेप्शन समारोह में जाने का मौका मिला वे तो कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के दामाद को जानते हैं लेकिन उनके अलावा हर कोई कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के दामाद के बारे में जरूर जानना चाहता है। तो आइए इस खबर में जानते हैं कुमार विश्वास के दामाद के बारे में…
ये भी पढ़ें- Delhi Teacher Bharti 2025: दिल्ली में 8000 टीचर की वैकेंसी, ये रही डिटेल

कौन है कुमार विश्वास के दामाद
प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Famous Poet Kumar Vishwas) के दामाद के विषय में जानने से पहले यह जान लीजिए कि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है। कुमार विश्वास ने पूरे विधि-विधान के साथ अग्रता शर्मा की शादी की है। अग्रता शर्मा (Agrata Sharma) की शादी पवित्र खंडेलवाल (Pavitra Khandelwal) नाम के युवक के साथ हुई। कुमार विश्वास के दामाद बने पवित्र खंडेलवाल एक उद्योगपति घर से संबंध रखते हैं। कुमार विश्वास जिस प्रकार प्रसिद्ध है उसी प्रकार उद्योगों के क्षेत्र में उनके दामाद पवित्र खंडेलवाल का परिवार भी काफी जाना माना है।
पवित्र खंडेलवाल (Pavitra Khandelwal) एक सफल बिजनेसमैन हैं और अलग-अलग सेक्टर्स में उनकी कंपनियां काम कर रही हैं। पवित्र और कुमार विश्वास की बेटी अग्रता दोनों एक ही कॉलेज से पढ़े-लिखे हैं। पवित्र ने इंग्लैंड के वारविक बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है। यहीं से अग्रता ने भी बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की पढ़ाई की है। वहीं, अग्रता की बात करें तो विदेश से पढ़ाई करने के बाद वह एक मार्केटिंग कंपनी चला रही हैं। कंपनी का नाम डिजिटल खिडक़ी है। इस कंपनी की वह डायरेक्टर हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है। पवित्र और अग्रता की शादी भले ही अभी हुई हो, लेकिन दोनों की सगाई बीते साल अप्रैल में ही हो गई थी।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: इस सोसायटी में ब्रैंड न्यू BMW पर गिरा प्लास्टर..देखिए वीडियो

राजस्थान के उदयपुर में हुई शादी
अग्रता और पवित्र की शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई है। उदयपुर में पिछोला झील किनारे स्थित लीला पैलेस होटल में शादी के कार्यक्रम हुए, जहां बड़ी संख्या में मेहमानों पधारे। इस कार्यक्रम में सोनू निगम, कैलाश खेर समेत लगभग 200 मेहमान शामिल हुए। कुमार विश्वास और उनकी पत्नी मंजू शर्मा शादी समारोह के दौरान जमकर ठुमके लगाते हुए दिखाई दिए। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है और उनके फैंस को काफी पसंद आया।
दिल्ली में हुआ रिसेप्शन समारोह
कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की बेटी अग्रता और पवित्र का रिसेप्शन समारोह बुधवार (5 मार्च 2025) को दिल्ली में आयोजित हुआ। कुमार विश्वास की ओर से आयोजित रिसेप्शन समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री, दिग्गज नेता, उद्योगपति, धार्मिक तथा फिल्मी क्षेत्र की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई। बता दें कि कुमार विश्वास की दो बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा है तथा छोटी बेटी का नाम कुहू शर्मा है। कुमार विश्वास अपनी दोनों बेटियों के ऊपर गर्व करते हैं।

